Rajasthan Ke Lok Vadya Yantra से संबंधित प्रश्न राजस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे RPSC, RSMSSB, REET, Patwari, Police CET में पूछे जाते है ।
इस आर्टिकल में विगत परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण Rajasthan Ke Lok Vadya Yantra Mcq दिए है जो आपके लिए उपयोगी है।
Rajasthan ke lok Vadya टॉपिक राजस्थान जीके के राजस्थान कला – संस्कृति (Rajasthan Art And Culture) के अन्तर्गत आता है ।
#1. वेरी हाल क्या होता है ?
#2. निम्नलिखित में से कौनसा वाद्य घन वाद्य नहीं है ?
#3. कपड़े पर छोटे-छोटे घुंघरू सिलकर कौनसे वाद्ययंत्र का निर्माण होता है ?
#4. ‘घूमर नृत्य’ के समय कौनसे वाद्य यंत्रों की आवश्यकता होती है?
#5. राजस्थान के प. शिवकुमार शर्मा का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?
#6. वह लोक वाद्य जिसके अन्तर्गत गोल तुम्बे के ऊपरी हिस्से को काटकर उस पर चमड़ा मढ़ देते हैं और बाँस के निचले हिस्से में छेद करके उसमें खुट्टी लगा दी जाती है?
#7. निम्न में से कौनसा वाद्य यंत्र सागवान, कैर और रोहिड़ा नामक वृक्षों की जड़ से बनाई जाती है?
#8. मांदल लोक वाद्य की आकृति किस लोक वाद्य के समान होती है?
#9. वाद्य यंत्र ‘टामक’ का सम्बन्ध -क्षेत्र से है?
#10. निम्न में से रणभूमि में बजाये जाने वाला वाद्य यंत्र है?
#11. बांकिया वाद्य यंत्र किस धातु का बना है?
#12. राजस्थान के किस सम्प्रदाय के व्यक्ति तन्बूरा बजाते है?
#13. मिट्टी से बनाये जाने वाला वाद्य यंत्र है?
#14. भपंग वाद्य यंत्र का प्रचलन किस क्षेत्र में सर्वाधिक है?
#15. ‘छत्रपति सिंह’ का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?
#16. ‘राजेन्द्र कुलकर्णी’ का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?
#17. ‘असद अली खाँ’ का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?
#18. चौतारा, कामायचा कौन से लोकवाद्य श्रेणी से जुड़े है?
#19. किस तत् वाद्य में सर्वाधिक 27 तार लगे होते है ?
#20. मोहन वीणा के निर्माता कौन है?
#21. निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र का प्रयोग लंगा जाति द्वारा किया जाता है?
#22. मन्दिरों तथा राजाओं के महलों के मुख्य द्वार पर बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र है ?
#23. फड़ बांचते समय किस वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता हैं?
#24. किस लोक वाद्य को नकाड़ा, नगारा, नक्कारा, बम और टामक भी कहा जाता है?
#25. कौनसा फूंक वाद्य यंत्र नहीं है?
#26. राजस्थान का एकमात्र ऐसा लोक वाद्य जिसकी डोटी में तनाव के लिए पखावज की तरह लकड़ी के गुटके डाले जाते है?
#27. तार लगा वाद्ययंत्र है?
#28. दीपावली के समय भील समुदाय द्वारा बजाया जाने वाला वाद्य यंत्र है?
#30. सांप को मोहित करने वाले वाद्य यंत्र पूंगी का निर्माण होता है?
#31. इकतारा कौन बजाते है?
#32. राजस्थान के किस सम्प्रदाय के व्यक्ति तन्दूरा बजाते है?