आप राजस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे RPSC, RSMSSB, REET, Patwari, Police CET की तैयारी कर रहे है ।
तो उनमे Rajasthan GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है अगर बात करे राजस्थान जीके की तो उसमे भी अलग- अलग टॉपिक्स में बाटा गया है ।
Rajasthan ke lok devta टॉपिक राजस्थान जीके के राजस्थान कला – संस्कृति (Rajasthan Art And Culture) के अन्तर्गत आता है ।
Rajasthan ke lok devta से संबंधित प्रश्न भी विभिन्न परीक्षाओ मे पूछे जाते है।
इस आर्टिकल मे Rajasthan ke lok devta mcq Test से आप अपनी तैयारी का अभ्यास कर सकते है।
#1. किस लोकदेवता को मारवाड़ के पंचपीरों में शामिल नहीं किया जाता?
#2. राजस्थानी लोकगीत नेतल का भर्तार किस लोकदेवता से संबंधित है?
#3. केहर, कल्याण, कमधज के उपनाम से किस लोकदेवता को जाना जाता है ?
#4. चार हाथों वाले लोक देवता के रूप में किस लोक देवता को ख्याति मिली?
#5. आशिया मोड़जी द्वारा पाबूजी पर कौनसी रचना लिखी गई?
#6. राजस्थान का वह लोक देवता जिसने महमूद गजनवी से युद्ध किया था?
#7. किस लोकदेवता की पुजा हिन्दू व मुसलमान दोनों नहीं करते हैं ?
#8. बाड़मेर में 2019 में, 14वीं सदी के लोक बाबा रामदेव के जन्म स्थान पर मंदिर बनाया गया। इस मंदिर का निर्माण मुख्य रूप से… से किया गया।
#9. किस लोक देवता ने गायों की रक्षार्थ प्रत्यक्ष युद्ध नहीं किया?
#10. किस लोक देवता की पत्नी मृत्यु के बाद सती हो गई ?
#11. परबतसर का मेला किस लोक देवता की स्मृति में आयोजित किया जाता है ?
#12. निम्न में से किसे मारवाड़ में सर्वप्रथम ऊँट लाने का श्रेय दिया जाता है ?
#13. रामदेवजी का जन्म किस स्थान पर हुआ ?
#14. किस लोकदेवता की मूर्ति आदमकद नग्न अवस्था में होती है?
#15. किस स्थान पर भाद्रपद शुक्ल दशमी को सर्पदंश के कारण तेजाजी की मृत्यु हो जाती है ?
#16. लोकदेवता मल्लीनाथ जी के गुरू कौन थे ?
#17. किस लोकदेवता का मंदिर गांव की सीमा पर बना होता है ?
#18. किस लोकदेवता ने राव जोधा को मण्डोर जीतने के लिए आशीर्वाद एवं कटार प्रदान की थी ?
#19. भूरिया बाबा के किस मंदिर में वर्दीधारी पुलिसकर्मियों का जाना वर्जित है ?
#20. गोगामेड़ी में स्थित गोगाजी के मंदिर का निर्माण मकबरेनुमा आकृति में किसने करवाया ?
#21. काला व बाला का देवता किसे कहा जाता है ?
#22. लोकदेवता हड़बूजी का पूजा स्थल कहां पर है ?
#23. कौनसी जाति पाबूजी की अनुयायी है ?
#24. लुटेरो से गाँव की रक्षा करते हुए कौन-से लोकदेवता ने अपने प्राण उत्सर्ग किये थे?
#25. प्रकृति प्रेमी तथा पेड़ पौधों की रक्षा करने वाले लोक देवता कौन थे?
#26. केसर कालमी किस देवता की घोड़ी का नाम था ?
#27. किस लोकदेवता को राज्य क्रांति का जनक कहा जाता है?
#28. चौबीस वाणियां नामक ग्रंथ की रचना किसने की थी?