Rajasthan ke pramukh mahal टॉपिक राजस्थान जीके के राजस्थान कला – संस्कृति (Rajasthan Art And Culture) के अन्तर्गत आता है।
इस आर्टिकल में विगत परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण Rajasthan ke pramukh mahal MCQ दिए है जो आपके लिए उपयोगी है।
अगर आप RPSC, RSMSSB, REET, Patwari, Police CET तैयारी कर रहै है तो Rajasthan GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है ।
#1. राजस्थान का दूसरा ताजमहल / हाड़ौती का ताजमहल कहा जाता है ?
#2. जोगी महल कहां स्थित है?
#3. फतेह प्रकाश महल का निर्माण किस किले में कराया गया था ?
#4. लक्ष्मीविलास महल किस दुर्ग में स्थित है ?
#6. बूँदी के रंगमहल का निर्माण करवाया ?
#7. काष्ठ का रैन बसेरा महल किस झील के किनारे स्थित है?
#8. 1889 ई. में राजस्थान के किस महल में स्वामी विवेकानन्द रूके थे ?
#9. गजनेर (तीतर महल) महल कहां स्थित है ?
#10. बकरा ईद के दिन किस महल में ऊँट की बलि दी जाती है ?
#11. अलवर के किस महल में सर्वाधिक गणिकाओं (वैश्याओं) के चित्र है ?
#12. किस झील के अंदर जगमंदिर महल का निर्माण हुआ ?
#13. किस महल को छीतर पैलेस भी कहा जाता है ?
#14. सुनहरी कोठी स्थित है ?
#15. किस शहर में मृगया महल स्थित है ?
#16. मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित फूल महल का निर्माण किस शासक ने करवाया ?
#17. गजनेर महल (बीकानेर) का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
#18. किस महल को दर्पण ए धाम कहा जाता है ?
#19. बाँसदरा पहाड़ी पर राजस्थान का कौनसा महल स्थित
#20. उम्मेद पैलेस का निर्माण 1928 ई. में अकाल राहत कार्यों के तहत किसने करवाया था ?
#21. सावन-भादो महल स्थित है ?
#22. हवामहल की पहली मंजिल का नाम क्या है ?
#23. राजस्थान का प्रसिद्ध महल जिसमें लखनऊ के जैसी भुल-भुलैया स्थित है ?
#24. कर्नल जेम्स टॉड ने किस महल को कृष्ण का मुकुट कहा था ?
#25. हवामहल कहाँ स्थित है ?
#26. विश्व का सबसे बड़ा चाँदी का पात्र कहाँ रखा हुआ है?
#27. वह किला जिसमें एक जैसे नौ महल हैं ?
#28. ताजिया टावर किस महल को कहते है व कहा स्थित है?