उडणा राजकुमार के नाम से प्रसिद्ध कुँवर पृथ्वीराज की छतरी कंहा स्थित है?

उडणा राजकुमार के नाम से प्रसिद्ध कुँवर पृथ्वीराज की छतरी कंहा स्थित है?

1) अचलगढ़ दुर्ग 

(2) रणथम्भौर दुर्ग

 (3) मांडलगढ़ दुर्ग 

(4) कुंभलगढ़ दुर्ग 

Show Answer
(4) कुंभलगढ़ दुर्ग 

Additional Information

  • राणा सांगा ( पूरा नाम महाराणा संग्रामसिंह ) के बड़े भाई पृथ्वीराज को उड़ना राजकुमार कहा जाता है |
  • कुंवर पृथ्वीराज – ये मेवाड़ के महाराणा रायमल के ज्येष्ठ पुत्र व राणा सांगा के बड़े भाई थे |
  • ये अपने तेज तर्रार मिज़ाज व बहादुराना बर्ताव के कारण इतिहास में “उड़णा राजकुमार” या “उड़न पृथ्वीराज” के नाम से प्रसिद्ध हुए |
  • इस समय पूरे राजपूताने में महाराणा से ज्यादा चर्चे कुंवर पृथ्वीराज के रहते थे |
  • ये बड़े उग्र स्वभाव के थे |

Web title : udna rajkumar ki chhatri kanha hai

Leave a Comment