तीर्थराज मचकुंड – Tirthraj Machkund
राजस्थान के धोलपुर में स्थित है तीर्थराज मचकुंड (Tirthraj Machkund). यह एक बड़े पवित्र तालाब के चारों ओर घिरे 108 मंदिरों की श्रृंखला है जिसे 24वें सूर्यवंशी राजा मुचुकंद ने बनवाया था और उन्ही के नाम से इसे जाना जाता है .
मान्यता है कि मचकुंड (Tirthraj Machkund) में स्थान के बाद ही चार धाम की यात्रा पूरी होती है। इस लिए इसे तीरथराज भी कहते है . इसका एक अन्यय नाम तीर्थो के भांजा के नाम से भी प्रचलित है .
तीर्थराज मुचुकुण्द (Tirthraj Machkund) का मुख्य आकर्षण चार मन्दिरों में निहित है।
1. लाडली जगमोहन मन्दिर
मुचुकुण्द के पूर्वी-दक्षिणी घाट पर स्थित तीन मंजिल का यह विषाल मन्दिर धौलपुर के लाल पत्थरों से जड़ित है और षिल्पकला व नक्काषी का नायाब नमूना है। कृष्ण चतुर्थी सम्वत् 1899 को की गई थी। मन्दिर में प्रवेश के बाद चौक से करीब तीन फीट ऊॅचाई पर लाडली जगमोहन का गर्भग्रह है।
2. राजगुरू मन्दिर
तीर्थराज मुचुकुन्द (Tirthraj Machkund)के दक्षिण में स्थित इस मन्दिर में श्री जगन्नाथ जी महाराज की स्थापना सम्वत् 1898 के लगभग महाराजा भगवन्त सिंह जी द्वारा कराई गई। इस मन्दिर को वैकुंठ वासी महाराजा भगवन्त सिंह जी के द्वारा राजगुरू मन्दिर की उपाधि दी गई थी इस कारण इस मन्दिर को राजगुरू मन्दिर के नाम से जाना जाता है।
3. मन्दिर रानीगुरू
मन्दिर श्री मदनमोहन जी मुचुकुण्द सरोवर के अग्नि कोण में स्थापित हैं। इस मन्दिर की स्थापना संवत् 1899 के करीब तत्कालीन महारानी धौलपुर विदोखरनी के द्वारा कर्राइ गई थी। इस मन्दिर को महारानी जी के द्वारा रानीगुरू की उपाधि दी गई थी। इसी कारण आज इस मन्दिर को रानीगुरू मन्दिर के नाम से जाना जाता है।
4. शेर शिकार गुरूद्वारा
मुचुकुण्द सरोवर के किनारे पर सिक्ख धर्मावलम्बियों का धार्मिक स्थल है जो शेर शिकार गुरूद्वारा के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि 4 मार्च 1612 को सिक्खों के छठे गुरू हरगोविन्द सिंह जी ग्वालियर से जाते समय जहाँ ठहरे थ। उस समय जहाँ घना जंगल था। उन्होने अपनी तलवार के एक ही वार से जहाँ शेर का शिकार किया था। इस लिए इस गरूद्वारे को शेर शिकार गुरूद्वारा कहा जाता है।
(Source: dholpur.rajasthan.gov.in)
मचकुंड से सम्बंधित प्रश्नोतरी
Q.1. तीर्थराज मचकुंड किस जिले में है ?
(A) जयपुर
(B) धोलपुर
(C) बूंदी
(D) भरतपुर
Q.2. किस पवित्र स्थल का तीर्थो का भांजा भी कहा जाता है ?
(A) मचकुंड , धोलपुर
(B) गलता, जयपुर
(C) पुष्कर , अजमेर
(D) रामदेवरा , जैसलमेर
Q.3. मचकुंड धोलपुर में मेला कब लगता है ?
(A) गणेश चतुर्थी के अगले दिन ऋषि छठ को
(B) शरद पूर्णिमा
(C) कार्तिक पूर्णिमा
(D) चेत्र अमावस
Q.4. लाडली जगमोहन मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) धोलपुर
(C) बूंदी
(D) भरतपुर
[adsforwp id=”3231″]Q 5. राजगुरु मंदिर व् रानी गुरु मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) धोलपुर
(C) बूंदी
(D) भरतपुर
Q.6. शेर शिकार गुरुद्वारा किस जिले में स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) धोलपुर
(C) बूंदी
(D) भरतपुर