राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गयी ?

राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गयी ?

(1) 1 अप्रैल 1975

(2) 15 मार्च 1978

(3) 1 अप्रैल 1979

(4) 15 मार्च 1982

Show Answer
(3) 1 अप्रैल 1979

Show Details
(3) 1 अप्रैल 1979

Additional Information

  • राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (RTDC) राज्य में पर्यटन को विकसित करने के लिए 1979 में स्थापित राजस्थान सरकार की एक संस्था है।
  • RTDC पूरे राजस्थान में कई रेस्तरां, कैफेटेरिया, मोटल और बार का प्रबंधन करता है।
  • यह पैकेज टूर, मेलों, त्योहारों, मनोरंजन, खरीदारी और परिवहन सेवाओं का भी आयोजन करता है।
  • राजस्थान पर्यटन विकास निगम का मुख्यालय जयपुर में स्थित है।
  • राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (RTDC) कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत पंजीकृत एक कंपनी है।
  • यह कंपनी पूरी तरह से राजस्थान सरकार के स्वामित्व में है।
  • राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड का प्रतीक चिन्ह पधारो म्हारे देश है

Related Questions

Q. राजस्थान राज्य होटल निगम लिमिटेड की स्थापना कंहा और कब की गयी ?

Show Answer
1965 जयपुर

Web Title : rajasthan prayatan vikas nigam limited ki sthapana kab ki gyi thi

Leave a Comment