RIICO recruitment 2021
राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (RIICO)ने RIICO recruitment 2021 के तहत कुल 238 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पदों के विवरण
- डिप्टी मेनेजर के लिए 08 पद।
- प्रोग्रामर के लिए 02 पद।
- असिस्टेंट साईट इंजिनियर (सिविल) के लिए 42 पद
- असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर लिए 23 पद
- जूनियर लीगल ऑफिसर ऑफिसर के लिए 16 पद।
- जूनियर इंजिनियर (पावर) के लिए 03 पद।
- असिस्टेंट प्रोग्रामर के लिए 02 पद।
- स्टेनोग्राफर के लिए 19 पद।
- ड्राफ्ट्समैन के लिए 15 पद।
- जूनियर असिस्टेंट लिए 80 पद।
वेतनमान/पारिश्रमिक
- डिप्टी मेनेजर के लिए 18 से 40 वर्ष
- प्रोग्रामर के लिए 18 से 40 वर्ष
- असिस्टेंट साईट इंजिनियर (सिविल) के लिए 18 से 40 वर्ष
- असिस्केटेंट अकाउंट ऑफिसर लिए 18 से 40 वर्ष
- जूनियर लीगल ऑफिसर ऑफिसर के लिए 18 से 40 वर्ष
- जूनियर इंजिनियर (पावर) के लिए 18 से 40 वर्ष
- असिस्टेंट प्रोग्रामर के लिए 18 से 40 वर्ष
- स्टेनोग्राफर के लिए 18 से 40 वर्ष
- ड्राफ्ट्समैन के लिए 18 से 40 वर्ष
- जूनियर असिस्केटेंट लिए 18 से 40 वर्ष
आयु सीमा
- डिप्टी मेनेजर के लिए 39,300 रुपये
- प्रोग्रामर के लिए 31,100 रुपये
- असिस्टेंट साईट इंजिनियर (सिविल) के लिए 26,500 रुपये
- असिस्केटेंट अकाउंट ऑफिसर लिए 26,500 रुपये
- जूनियर लीगल ऑफिसर ऑफिसर के लिए 26,500 रुपये
- जूनियर इंजिनियर (पावर) के लिए 26,500 रुपये
- असिस्टेंट प्रोग्रामर के लिए 23,700 रुपये
- स्टेनोग्राफर के लिए 23,700 रुपये
- ड्राफ्ट्समैन के लिए 18,500 रुपये
- जूनियर असिस्केटेंट लिए 15,100 रुपये
शेक्षणिक योग्यता
- डिप्टी मेनेजर के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ MBA
- प्रोग्रामर के लिए आईटी इंजीनियरिंग में डिग्री
- असिस्टेंट साईट इंजिनियर (सिविल) के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री
- असिस्केटेंट अकाउंट ऑफिसर लिए B. com में डिग्री
- जूनियर लीगल ऑफिसर ऑफिसर के लिए LLB डिग्री
- जूनियर इंजिनियर (पावर) के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री
- असिस्टेंट प्रोग्रामर के लिए आईटी इंजीनियरिंग में डिग्री
- स्टेनोग्राफर के लिए बाहरवी पास
- ड्राफ्ट्समैन के लिए आर्किटेक्ट में डिप्लोमा
- जूनियर असिस्टेंट के लिए बाहरवी पास
- इसके अलावा सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मापदंड तय किए गए हैं।
- अधिक जानकारी के लिए यहां (https://riico.onlinerecruit.in/2021/) क्लिक करें।
चयन प्रक्रिया
RIICO recruitment 2021 के लिए अभ्यर्तियो का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा . जो की ऑफलाइन/ ऑनलाइन दोनों माध्यम से हो सकती है . परीक्षा की तिथि RIICO की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी . प्रतियोगी परीक्षा में डिग्री विषय के साथ राजस्थान सामन्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जा सकते है
कैसे करें आवेदन?
RIICO recruitment 2021 आवेदन के लिए अभ्यर्तियो को RIICO की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा
आवेदन शुल्क
RIICO recruitment 2021 में सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है . हालांकि आरक्षित वर्गों के लिए इसमें छुट दी गयी है
अंतिम तिथि
RIICO recruitment 2021 के लिए आवेदन 17/10/2021 से 13/11/2021 तक किये जा सकते है .
otor vehicle sub inspector vacancy 2021, Rajasthan से जुडी हुई सुचना देखिये