Ranthambore National Park
रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) , सवाई माधोपुर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है।
इसकी स्थापना 1955 में सवाई माधोपुर खेल अभ्यारण के रूप में की गयी थी। जिसे 1973 में वाघ संरक्षण प्रोजेक्ट के रूप में बदल दिया गया। 1980 में इसमें केलादेवी अभ्यारण और सवाई मानसिंह अभ्यारण को इसमें मिला कर राष्ट्रीय पार्क का दर्जा दे दिया गया।
इसके उत्तर में बनास नदी और दक्षिण में चम्बल नदी है।
बफर जोन को मिलाकर इसका कुल क्षेत्रफल 392 वर्ग किमी और कोर जोन 275 वर्ग किमी है।
रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) , सवाई माधोपुर का इसी उद्यान में स्थित रणथम्भोर किले के कारण पड़ा है.
रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान , सवाई माधोपुर में मुख्या रूप से पदम् तालाब स्थित है।
रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान , सवाई माधोपुर में प्रसिद्ध गणेश जी का मंदिर स्थित है।