रामदेव जी की घोड़ी का नाम क्या था ?

रामदेव जी की घोड़ी का नाम क्या था ?

A. केसर कालमी

B. नीली घोड़ी

C. लीलन

D. सिनगारी

Show Answer
C. लीलन

 

View Details
रामदेव जी की घोड़ी का नाम लीलन था

Additional Information

  • रामदेवजी का ज़न्म बाडमेर के शिव तहसील के ऊडकासमेर गाँव में भाद्रपद शुक्ल दूज (द्वितीया) को हुआ था ।
  • रामदेव जी के पिता का नाम अजमाल जी (तंवर वंशीय) तथा माता का नाम मैणादे था ।
  • ये अर्जुन के वंशज माने जाते है 
  • रामदेव जी ‘रामसा पीर’, ‘रूणीचा रा धणी’, “बाबा रामदेव’, आदि उपनामों से भी जाने जाते है ।
  • रामदेवजी के गुरू का नाम बालीनाथ था ।
  • इनके भाई का नाम बीरमदे था ।
  • बाबा रामदेव जी का विवाह अमरकोट (वर्तमान पाकिस्तान मे) सोढा, दलैसिंह की सुपुत्री नैतलदे/निहालदे के साथ हुआ ।
  • रामदेवजी ने पश्चिम भारत में मतान्तरण व्यवस्था को रोकने हेतु प्रभावी भूमिका निभाई थी ।
  • भैरव राक्षस, लखी बंजारा, रत्ना राईका का सम्बन्ध रामदेवजी से था ।
  • यूरोप की क्रांति से बहुत पहले रामदेवजी द्वारा हिन्दू समाज को दिया गया संदेश समता और बंधुत्व था ।

Related Questions

Q. रामदेव जी का  जन्म कंहा हुआ था ?

Show Answer
उन्डू बाड़मेर

Q.  निम्न में से कोंसे लोक देवता कवि भी थे ?

Show Answer
रामदेव जी

Q. कामडिया पंथ के प्रवर्तक कोण थे

Show Answer
रामदेव जी

Q. रामदेव जी ने जीवित समाधि कंहा ली थी ?

Show Answer
राम सरोवर रुनीचा

Web Title :Ramdev ji ki ghodi ka naam kya tha

Leave a Comment