Rajasthan Vidhansabhaइस भाग में हम आपके लिए राजस्थान विधानसभा (Rajasthan vidhansabha ) से सम्बंधित क्विज ले आये है जिसमे राजस्थान विधानसभा (Rajasthan vidhansabha ) से सम्बंधित प्रश्नों का संग्रह किया गया है. अगर आपको पसंद आये तो शेयर जरुर करेदोस्तों . आज हम आपके लिए हिंदी में राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan gk in hindi) के प्रश्नोतरी लाये है. हमारा प्रयास है की हम आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK), राजस्थान करेंट अफेयर (Rajasthan current gk) राजस्थान का भूगोल (Rajasthan geography), राजस्थान का इतिहास (Rajasthan history) के अधिक से अधिक प्रश्न उपलव्ध करवा पाए . इस वेबसाइट पर दी गयी सभी क्विज राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC exam), राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB Exam), राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Rajasthan police constable bharti – 2019), राजस्थान पटवारी भर्ती ( Rajasthan patwari bharti 2019) , राजस्थान वनपाल भर्ती 2020 ( Rajasthan Forest guard Exam 2020) लिए उपयोगी है .राजस्थान विधानसभा (Rajasthan vidhansabha )Q.1. राज्य सरकार के तीन अंग कोंनसे कौनसे है –(A) न्यायपालिका(B) विधानसभा(C) कार्यपालिका(D) उपयुक्त सभीShow Answer (D) उपयुक्त सभी Q.2. विधायिका में कोन शामिल होता है –(A) विधानसभा(B) विधान परिषद , यदि विधमान हो(C) राज्यपाल(D) उपयुक सभीShow Answer (D) उपयुक्त सभी Q.3. राज्य विधान सभा की अक वर्ष में न्यूतम कितनी बैठके होनी जरुरी है –(A) एक(B)दो(C) तीन(D) चार(D) उपयुक सभीShow Answer (B)दो Q.4. राज्य की 14 व़ी विधानसभा हेतु चुनाव कब हुए –(A) 8 दिसम्बर , 2013(B) 29 नवम्बर, 2013(C) 1 दिसम्बर, 2013(D) 18 दिसम्बर 2013Show Answer (C) 1 दिसम्बर, 2013 Q.5. विधानसभा संदस्य किसे विधानसभा अध्यक्ष चुन सकती है –(A) सभी सदस्यों में से एक को(B) राज्यपाल द्वारा सुझाये गए वक्ती को(C) मंत्रिपरिषद द्वारा नामंकित वक्ती को(D) किसी भी वक्ती कोShow Answer (A) सभी सदस्यों में से एक को Q. 6. एक व्यक्ति अधिकतम कितनी बार विधानसभा का अध्यक्ष बन सकता है –(A) एक बार (B) दो बार(C) तीन बार(D) जितनी बार उसे सदस्य चुनेShow Answer (D) जितनी बार उसे सदस्य चुने Q.7. विधानसभा का कार्यकाल कितना होता है –(A) 5 वर्ष(B) 6 वर्ष(C) नए अध्यक्ष के चुने जाने तक(D) विधानसभा के कार्यकाल तकShow Answer (C) नए अध्यक्ष के चुने जाने तक Q.8. सविधान के किस अनुच्छेद के अधीन विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्ष से अधिक अवधि तक बढाया जा सकता है –(A) अनु. 352(B) अनु. 356(C) अनु. 360(D) अनु. 280Show Answer ((A) अनु. 352 Q.9.वर्त्तमान में सर्वाधिक विधानसभा सीटें किस जिले में है –(A) जयपुर(B) अलवर(C) जोधपुर(D) उदयपुरShow Answer (A) जयपुर Q.10. किस विधानसभा की सीटें बढाकर 200 संख्या कर दी थी –(A) पांचवी(B) छठी(C) सातवी(D) आठंवाShow Answer (B) छठी Q.11. विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा की लोक लिखा समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त कर सकता है –(A) विधानसभा में सतारूठ दल नेता को(B) विधानसभा में विरोधिदल नेता को(C) विधान सभा में विरोधी दल के सदस्य को(D) समिति के किसी भी सदस्य कोShow Answer (D) समिति के किसी भी सदस्य को Q.12. 14 व़ी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के कितने सदस्य है –(A) 20(B) 21(C) 24(D) 25Show Answer (A) 20 Q.13. 1 दिसम्बर 2013 को हुए विधानसभा चुनावो में राज्य के कितने प्रतिशत मतदाताओ ने मत डाले –(A) 67.3%(B) 75.3%(C) 75.56%(D) 74.9%Show Answer (B) 75.3% Q.14. राज्य में भाजपा को पहली बार स्पस्ट बहुमत किस विधानसभा में मिला –(A) नवी(B) छठी (C) पाचंवी(D) बहरंवीShow Answer (D) बहरंवी Q.15.राज्य विधानमंडल में किस सदस्य का गठन अनिवार्य है –(A) विधानसभा(B) विधानपरिषद(C) लोकसभा(D) 1 एवं 2 दोनोंShow Answer (A) विधानसभा Q.16. विधानसभा सदस्य बनने के लिए अनिवार्य योग्यता है –(A) वह भारतीय नागरिक हो(B)कम से कम 25 वश आयु का हो (C) सरकार में लाभ का पद धरना न करता हो(D) उयुक्त सभीShow Answer (D) उयुक्त सभी Q.17. राज्य में राष्ट्रपति शासन कब लागु रहा –(A) 13 मार्च 1967 से 26 अप्रैल 1967 तक(B) 30 अप्रेल 1977 से 21 जून 1977 तक(C) 17 फरवरी 1980 से 5 जून 1980 तक(D) उपरोक्त सभीShow Answer (D) उयुक्त सभी Q.18. विधानसभाध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है(A) राज्यपाल द्वारा(B) राज्यपाल द्वारा(C) मंत्री परिषद् द्वारा(D) विधानसभा संदस्यो द्वारा अपने में सेShow Answer (D) विधानसभा संदस्यो द्वारा अपने में से Q.19. राज्य में पहली बार सम्पूर्ण राज्य में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से मतदान कब कराया गया ?(A) 9 व़ी विधानसभा में(B) 11 व़ी विधानसभा में(C) 12 व़ी विधानसभा में(D) 13 व़ी विधानसभा मेंShow Answer (C) 12 व़ी विधानसभा में Q.20. सबसे कम विधानसभा सीटो वाला जिला कोनसा है –(A) प्रतापगढ़ ,जैसलमेर(B) धौलपुर, जैसलमेर(C) प्रतापगढ़, दौसा(D) धौलपुर, दौसाShow Answer (A) प्रतापगढ़ ,जैसलमेर Q.21. 14 व़ी विधानसभा के अनुसार 2013 में हुए चुनावो में सर्वाधिक सीटे किस दल को प्राप्त हुई –(A) कांग्रेस(B) भाजपा(C) कांग्रेस व भाजपा को बराबर(D) बसपाShow Answer (B) भाजपा Q.22. राज्य की पहली महिला विधायिका यशोदा देवी किस पार्टी की थी –(A) कांग्रेस(B) भजपा(C) प्रजा समाजवादी(D) समाजवादी पार्टीShow Answer (C) प्रजा समाजवादी Q.23. 18 वे राजस्थान विधानसभा (Rajasthan vidhansabha) अध्यक्ष कौन बने –(A) दीपेन्द्रसिंह शेखावात(B)वीरेंदर बेनीवाल(C) कैलाश मेघवाल(D) देवी सिंह भाटीShow Answer (C) कैलाश मेघवाल Q.24. राष्ट्रीय मतदान दिवस कब मनाया जाता है –(A) 10 जनवरी(B) 25 जनवरी(C) 31 जनवरी(D) 28 जनवरीShow Answer (B) 25 जनवरी Q.25. राज्य (Rajasthan vidhansabha के पहले विधानसभा अध्यक्ष श्री नारोत्मदास जोशी किस जिले से संबधित है(A) झूझनू(B) सीकर(C) चुरू(D) नागौरShow Answer (A) झूझनू Q.26. राज्य के एक मात्र विधायक जो सभी प्रथम दस विधानसभा चुनावों मे लगातार जीते कौन थे –(A) हरिदेव जोशी(B) परस राम मद्रेना(C) हरिशंकर भाभड़ा(D) रामनिवास मिरघाShow Answer (A) हरिदेव जोशी Q.26.. राज्य की पहली विधानसभा (Rajasthan vidhansabha अध्यक्ष महिला कौन थी –(A) विजय राजे(B) सुमित्रा सिंह(C) वसुंधराराजे(D) प्रतिभा पाटिलShow Answer (B) सुमित्रा सिंह Q.27. राजस्थान व्यवस्थापिका में कितने सदन है –(A) एक(B) दो(C) तीन(D) चारShow Answer (A) एक Q.28. विधान परिषद् के सदस्य का कार्यकाल कितना होता है –(A) पांच वर्ष(B) सात वर्ष(C) छः वर्ष(D) तीन वर्षShow Answer (C) छः वर्ष Q.29.राज्य की विधायी शक्ति किस्मे निहित होती है –(A) राज्य विधान मंडल में(B) मंत्रिपरिषद में(C) मंत्रिमडल में(D) मुखमत्रीShow Answer (A) राज्य विधान मंडल में Q.30.राज्य विधानमंडल का निम्न सदन क्या कहलाता है(A) मंत्रिपरिषद(B) राज्यसभा(C) विधानसभा(D) विधानपरिषदShow Answer (C) विधानसभा Q.31. निम्न में से किस राज्य में द्विसदनीय विधानमंडल नही है –(A) उत्तरप्रदेश(B) जम्मू कश्मीर (C) महाराष्ट्र(D) तमिलनाडुShow Answer (D) तमिलनाडु (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});