Rajasthan sub inspector mock test – 01

Rajasthan Sub Inspector Mock test -01

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यास की महती आवश्यकता होती है . राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए यह और भी जायदा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योकि यंहा परिक्षार्तियो के लिए उपलब्ध पाठ्य सामग्री की बहुत ज्यादा कमी है . इसी कमी को दूर करने के लिए हमने अप तक राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए अभ्यास प्रश्नपत्र (Rajasthan Sub Inspector Mock test) उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है .

इसी कड़ी में हमने आज आपके लिए राजस्थान सब इंस्पेक्टर (Rajasthan Sub Inspector Vacancy 2021) के लिए अभ्यास प्रश्न पत्र (Rajasthan Sub Inspector Mock test) लेकर आये है . इस अभ्यास प्रश्न पत्र में राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती – 2021 (Rajasthan Sub Inspector Vacancy 2021) के सिलेबस के मुताबिक प्रश्नों का चुनाव किया है . उम्मीद है आपको ये अभ्यास प्रश्न पत्र (Rajasthan Sub Inspector Mock test) पसंद आएगा . यदि आपको ये प्रयास पसंद आये तो आप शेयर जरुर करे.

ज़हरू खां मेवाती किस लोकवाध के पर्याय माने जाते थे ?

(a) भुपंग

 (b) खड़ताल

 (c) कमायचा

(d) सारंगी

Show Answer
(d) सारंगी

राजस्थान का राज्य नृत्य कौन-सा हैं ?

 (a) गरबा

 (b) गीदड़

 (c) घूमर

 (d) इनमें से कोई भी नहीं

Show Answer
(c) घूमर

राजस्थान का राज्य गीत कौन-सा हैं ?

 (a) घूमर

 (b) केसरिया बालम

 (c) प्रियतम प्रदेश गया

 (d) उपरोक्त सभी

Show Answer
(b) केसरिया बालम

हाल ही में जारी की गयी राजस्थान की खनिज निति के अनुसार -2015 में अवैध खनन पर सजा 2 वर्ष से बढ़ाकर कितनी की गयी है ?

 (a) 3 वर्ष तथा जुर्माना 20 हजार रुपए

 (b) 5 वर्ष तथा जुर्माना 25 हजार रुपए

 (c) 8 वर्ष तथा जुर्माना 50 हजार रुपए

 (d) 4 वर्ष तथा जुर्माना 15 हजार रुपए

Show Answer
(b) 5 वर्ष तथा जुर्माना 25 हजार रुपए

इनमे से कौनसा राज्य वह है जो सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की सूची में पहले स्थान पर आता है ?

 (a) असम

 (b) राजस्थान

 (c) महाराष्ट्र

 (d) जम्मू कश्मीर

Show Answer
(b) राजस्थान

राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है ?

 (a) ख्याल

 (b) नौटंकी

 (c) रामलीला

 (d) रम्मत

Show Answer
(a) ख्याल

Leave a Comment