16. राज्य की एक प्रसिद्ध मध्यकालीन प्रशस्ति के संबंध में निम्न कथन पढ़िए
। यह 3 दिसम्बर, 1460 को उत्कीर्ण की गई थी।
II. यह महाराणा कुंभा के समय की है।
III. इसके प्रशस्तिकार महेश भट्ट थे।
उक्त प्रशस्ति कौनसी है?
(1) जूनागढ़ प्रशस्ति
(2) कीर्तिस्तंभ प्रशस्ति
(3) जगन्नाथराय प्रशस्ति
(4) राज प्रशस्ति
17. निम्न में से किस प्रशस्ति में गुहिल को बापा रावल का पुत्र बताया गया है, जो कि गलत है?
(1) मानमोरी का लेख
(2) रणकपुर प्रशस्ति
(3) बिजौलया शिलालेख
(4) जूनागढ़ प्रशस्ति
18. राज्य में प्राप्त एक मध्यकालीन प्रशस्ति के संबंध में निम्न कथनों पर गौर कीजिए
I यह 17वीं शताब्दी में महाराजा राजसिंह द्वारा स्थापित कराई गई।
II. इसमें राजसमंद झील का निर्माण अकाल राहत कार्यों के तहत किए जाने का उल्लेख है।
III. यह भारत का सबसे बड़ा शिलालेख है। उक्त प्रशस्ति कौनसी है?
(1) राज प्रशस्ति
(2) सामोली का शिलालेख
(3) नाथ प्रशस्ति
(4) चीखा का लेख
19. प्रशस्तियों व शासकों का निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है?
(1) जैन कीर्ति स्तंभ के लेख : जीजा
(2) नेमिनाथ मंदिर प्रशस्ति : धारावर्ष
(3) रणकपूर प्रशस्ति : राणा कुंभा
(4) जूनागढ़ प्रशस्ति : महाराणा प्रताप
20. एकलिंगजी के मंदिर के दक्षिण द्वार की प्रशस्ति किसके समय उत्कीर्ण की गई?
(1) महाराणा लाखा
(2) महाराणा रायमल
(3) महाराणा साँगा
(4) महाराणा कुंभा