Rajasthan Ke Pramukh Vyaktitva Mcq | राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व Quiz

Rajasthan GK के अन्तर्गत राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व से जुड़े प्रश्न Rajasthan State Exams जैसे RPSC, Patwari, Gram Sevak, Police, RAS, REET, Railway व अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।

यह आर्टिकल न केवल आपके Knowledge को बढ़ाएगा, बल्कि exam preparation में भी helpful साबित होगा।

तो चलिए जानते Rajasthan ke pramukh vyaktitva Mcq मे कि आप कितना जानते हैं ? राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व बारे में ।

Rajasthan Ke Pramukh Vyaktitva Mcq

Q.1 निम्न में से कौन वागड़ के गांधी के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) भोगीलाल पांड्या
(B) माणिक्यलाल वर्मा
(C) अर्जुनलाल सेठी 
(D) रामनारायण चौधरी
 
Answer= (A) भोगीलाल पांड्या

Q.2 निम्नलिखित में से कौन भूतपूर्व कोटा रियासत की महिला स्वतन्त्रता सेनानी थी?
 (A) कमला स्वाधीन 
(B) नारायणी देवी
(C) अंजना देवी 
(D) शान्ता त्रिवेदी
Answer= (C) अंजना देवी 

Q.3 सीताराम लालस का सम्बन्ध रहा है?

(A) राजस्थानी लोककला से

(B) राजस्थानी शब्दकोश से

(C) राजस्थानी नृत्यों से

(D) राजस्थानी लोकजीवन से

Answer= (B) राजस्थानी शब्दकोश से

Q.4 जेल मे अन्याय के खिलाफ भूख हड़ताल के कारण मारवाड़ लोक परिषद् के किस नेता की मृत्यु 19 जून, 1942 को हुई?
(A) बाल मुकुंद बिस्सा
(B) आनंद राज सुराणा
(C) भंवर लाल शर्मा
(D) रणछोड़दास गट्टानी
Answer= (A) बाल मुकुंद बिस्सा

Q.5 ‘रास्तापाल सत्याग्रह’ से कौन सम्बन्धित था?
(A) विद्यादेवी
(B) काली बाई
(C) गौतमी देवी 
(D) रमादेवी पाण्डे
Answer= (B) काली बाई

Q.6निम्नलिखित में से कौन भूतपूर्व कोटा रियासत की महिला स्वतन्त्रता सेनानी थी?
(A) कमला स्वाधीन 
(B) नारायणी देवी
(C) अंजना देवी 
(D) शान्ता त्रिवेदी
Answer= (C) अंजना देवी

Q.7 1905 में जयपुर में वर्धमान पाठशाला की स्थापना किसने करी?
(A) मेजर शैतान सिंह
(B) अर्जुनलाल सेठी
(C) मास्टर भोलेनाथ
(D) गुलाबचन्द कासलीवाल
Answer= (B) अर्जुनलाल सेठी

Q.8 मेवाड़ की स्वामीभक्ति पन्नाधाय का जन्म पांडोली – गांव के हांकला गुर्जर के घर में किस जिले में हुआ ?
(A) बीकानेर
(B) जूनुरात
(C) उदयपुर
(D) चित्तौड़गढ़
Answer= (D) चित्तौड़गढ़

Q.9 कविराज श्यामल दास मेवाड़ के किस महाराणा के दरबारी कवि थे ?
(A) सज्जन सिंह
(B) शम्भू सिंह
(C) 1 व 2 दोनों
(D) फतेह सिंह
Answer= (C) 1 व 2 दोनों

Q.10 राजस्थान के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला थी ?
(A) नगेन्द्र बाला
(B) रत्न शास्त्री
(C) अंजना देवी चौधरी
(D) रमादेवी पाण्डे
Answer= (C) अंजना देवी चौधरी

Q.11 जेल में जिन्दा जला दिए गए क्रांतिकारी नेता थे?
(A) सागरमल गोपा
(B) शौकत उस्मानी
(C) प्रतापसिंह बारहठ
(D) अर्जुनलाल सेठी
Answer= (A) सागरमल गोपा

Q.12 हटूण्डी (अजमेर) में गाँधी आश्रम की स्थापना की ?
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) जमनालाल बजाज
(C) अर्जुनलाल रोठी 
(D) हरिभाऊ उपाध्याय
Answer= (B) वेलूर

Q.13 क्रांतिकारी अर्जुनलाल सेठी किस जेल में बंदी बनाकर रखा गया ?
(A) बरेली
(B) वेलूर
(C) अहमदाबाद
(D) अजमेर
Answer= (B) हरनावा

Q.14 महात्मा गाँधी के पुत्र के उपनाम से प्रसिद्ध है ?
(A) जमनालाल बजाज
(B) भोगीलाल पाण्ड्या
(C) गोविन्द गिरी
(D) हरिभाऊ उपाध्याय
Answer= (A) जमनालाल बजाज

Q.15 शिक्षा संत के रूप में प्रसिद्ध स्वामी केशवनन्द का जन्म कहाँ हुआ ?
(A)बाणासुर गांव
(B) रामपुरा बेरी
(C) हरनावा गाँव
(D) मंगलूना गाँव
Answer= (D) मंगलूना गाँव

Q.16 निम्नलिखित में से कौन राजस्थान की विख्यात महिला समाजवादी नेता थी ?
(A) उजला अरोड़ा
(B) महारानी गायत्री देवी
(C) हबीबा बानू तहसीन
(D) विद्या पाठक
Answer= (C) हबीबा बानू तहसीन

Q.17 ‘राजस्थान का जतिनदास’ किसे कहा जाता है?
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) बालमुकुन्द बिस्सा
(C) सागरमल गोपा
(D) प्रतापसिंह बारहठ
Answer= (B) बालमुकुन्द बिस्सा

Q.18 राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे ?
(A) विजयसिंह पथिक
(B) माणिक्यलाल वर्मा
(C) सहसमल बोहरा
(D) अर्जुनलाल सेठी 
Answer= (C) सहसमल बोहरा

Q.19 निम्न में से कौन ‘आदिवासियों का मसीहा’ के नाम से भी जाना जाता था?
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) गोकुल भाई भट्ट
(C) साधु सीताराम दास
(D) मोतीलाल तेव
Answer= (A) माणिक्यलाल वर्मा

Q.20 राजस्थान के लोकनायक के नाम से किन्हे जाना जाता है ?
(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) जयनारायण व्यास
(C) हरिदेव जोशी
(D) हीरालाल शास्त्री
Answer= (B) जयनारायण व्यास

Leave a Comment