36. राजस्थान में नौटंकी का प्रचलन कहाँ व किसने किया?
(1) डीग (भरतपुर) में भूरीलाल ने
(2) डीग (भरतपुर) में जानकीलाल ने
(3) बीकानेर में मनीराम व्यास ने
(4) जयपुर में वासुदेव भट्ट ने
37. निम्न में से किस रम्मत का आधार लोक कथाएँ हैं?
(1) अमरसिंह राठौड़ री रम्मत
(2) हेडाऊ मैरी री रम्मत
(3) नौटंकी शाहजादी री रम्मत
(4) सांग मैरी री रम्मत
•
38. राजस्थान की नौटंकी क़ला की पहली महिला कलाकार कौन
(1) श्रीमती मुशतर बाई
(2) श्रीमती सुधा शिवपुरी
(3) सावित्री बाई
(4) श्रीमती मंजरी बाई
39. श्री तनसुखदास जी रंगा द्वारा प्रारंभ ‘सांग मैरी री रम्मत’ कब व कहाँ आयोजित की जाती है?
(1) फाल्गुन सुदी नवमी को जैसलमेर में
(2) फाल्गुन सुदी अष्टमी को नागौर में
(3) फाल्गुन सुदी एकादशी को बीकानेर में
(4) फाल्गुन सुदी चतुर्थी को बीकानेर में
40. राजस्थान में हाथरसी ख्याल किस नाम से जाने जाते हैं?
(1) रम्मतें
(2) नौटंकी
(3) रासधारी लीलाएँ
(4) चारबैत
41. नौटंकी ख्यालों को पेशेवर बनाने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(1) नत्थाराम को
(2) मुरलीधर हरनारायण को
(3) भर्रिलाल को
(4) चाचा बोहरा को
42. रम्मत के मुख्य वाद्य कौनसे हैं?
(1) नगाड़ा व ढोलक
(2) शहनाई
(3) नक्कारा व चंग
(4) सारंगी-ढपली
43. निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है?
(1) जयदेव कलाली – चिड़ावा के ख्याल
(2) गोगा चुहाण – कुचामनी ख्याल
(3) रुक्मणि मंगल – कन्हैया ख्याल
(4) स्वतंत्र बावनी – रम्मत
44. बारह गुवाड़ के चौक में खेली जाने वाली ‘हेड़ाऊ मैरी री रम्मत’ के उस्ताद कौन थे?
(1) देवकिशन जी पुरोहित
(2) सुवा महाराज
(3) तनसुखदास जी रंगा
(4) फागु महाराज
- om ok
- मध्य अरावली पर्वतीय प्रदेश
- आमेर किले, जयपुर में ब्रिटिश सैनिकों की कब्र
- Job Alert : Dehradun cantonment board recruitment 2023 देहरादून छावनी बोर्ड 2023 का नोटिफिकेशन जारी
- Job Alert : Landour cantonment board recruitment 2023 लंढौर छावनी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी
all gk
india gk