31. ‘कलाळी’ क्या है?
(1) मेवाड़ी लोकगीत
(2) मारवाड़ी लोकगीत
(3) लंगा जाति का गीत
(4) जादू-टोने का गीत
32. राज्य के रेगिस्तानी इलाकों विशेषकर शेखावाटी, बीकानेर एवं मारवाड़ के कुछ भागों में महिलाओ द्वारा वर्षा ऋतु में गाया जाने का गीत जिसमें प्रयसी अपने परदेशी पति को बुलाती है. क्या कहलाता है?
(1) हरजस
(2) पीपळी
(3) जलो
(4) रसिया
33. कोयलडी मीबियो, ओळ, सर्वटों आदि किस अवसर के गीत हैं?
(1) कन्या की विदाई व याद के गीत
(2) पुत्र जन्म के गीत
(3) बारात में गाये जाने वाले गीत
(4) मृत्यु संस्कार के गीत
34. ‘लूर’ कब गाया जाता है?
(1) दीवाली पर
(2) कृष्ण जन्माष्टमी पर
(3) होली व गणगौर पर
(4) नागपंचमा पर
35. नींबू, कसम्बो, रिडमल मधकर, एक थंमियौ महल, कोछवियाँ राणों, बीजा सोरठ आदि क्या हैं?
(1) लोकनाट्य
(2) लोकनृत्य
(3) लोकगीत
(4) विभिन्न सस्कार।
rajasthan gk