26. ‘बियाणा’ क्या है?
(1) बच्चा होने के बाद सूरज पूजन के समय गाया जाने वाला लोकगीत
(2) रोमांच कथात्मक लोक वार्ताएँ।
3) प्रेमकथात्मक लोक कथाएँ।
(4) धार्मिक कथात्मक लोक कथाएँ।
26. पवाड़े क्या होते हैं?
(1) लोकनायकों की वीर रसात्मक लोक गाथाएँ।
(2) गणगौर पर वधू द्वारा सास को दी जाने वाली प्रतीक की वस्तुएँ।
(3) बच्चा होने के बाद सूरज पूजन समय गया जाने वाला लोकगीत
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं।
27. ‘रसिया’ लोकगीत मुख्यतः कहाँ प्रचलित है?
(1) भरतपुर व धौलपुर जिले में।
(2) शेखावाटी क्षेत्र में।
(3) अलवर जिले में।
(4) आदिवासी क्षेत्रों में।
28. ‘बायरियो’ क्या है?
(1) ढूंढाड़ अंचल में विवाह के समय मायरा भरना
(2) पश्चिमी राजस्थान में पेशेवर गायकों-लंगे, मांगणियार राजस्थान का रजवाड़ी गीत आदि द्वारा गाया जाने वाला लोकगीत।
(3) हाडौती क्षेत्र में ‘न्हाण’ के अवसर पर गाया जाने वाला लोक गीत
(4) शादी-विवाह के अवसर पर गाया जाने वाला गीत
29. ‘केसरिया बालम’ किस राग में गाया जाता है?
(1) मांड
(2) पीलू
(3) सारंग
(4) मोड
30. ‘आंबो मोरियों’ क्या है?
(1) आदिवासी क्षेत्र में प्रचलित एक प्रथा
(2) युद्ध का चित्रण करने वाला एक लोक नाट्य
(3) पारिवारिक सुख को चित्रित करने वाला एक गीत
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
rajasthan gk