11. करौली क्षेत्र की कुल देवी कैला देवी’ की आराधना में निम्न में से कौनसा गीत गाया जाता है?
(1) लांगुरिया
(2) हाडो
(3) इंडोणी
(4) लावणी
13. ‘थावरी तारा पाग में रमजणियों ने पेजणिया वागे,
“मिट्ठ तारा पाग में रमजणियों ने पेजणिया वागे।“
एक राजस्थानी लोकगीत उक्त गीत के साथ किया जाने वाला पेजण नृत्य राज्य के किस क्षेत्र से संबंधित है?
(1) हाड़ौती
(2) मेवाड़
(3) मारवाड
(4) बांगड़
कुकडली क्या है ?
(1) एक राजस्थानी लोकगीत
(2) वृद्ध की मृत्यु पर किया जाने वाला
(3) घना अभयारण्य में पाया जाने वाला एक पक्षी
(4) गरासियों की एक प्रथा
14. रात्रि-जागरण के समाप्त होने पर ब्रह्म मुहूर्त में गाए जाने वाले गीत क्या कहलाते हैं?
(1) जमौ
(2) प्रभातियाँ
(3) जॅवारा
(4) लोटिया
15. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?
(1) ओल्यूँ किसी की याद में गाए जाने वाले गीत हैं
(2) काजलियो एक श्रृंगारिक गीत है जो विशेषकर होली के अवसर पर चंग पर गाया-बजाया जाता है।
(3) पपैयो दाम्पत्य प्रेम के आदर्श का परिचायक गीत है।
(4) वर को जादू-टोने से बचाए जाने हेतु गाए जाने वाले गीत कांगसियो कहलाते हैं।
rajasthan gk