41. मृदंग की आकृति के मिट्टी से बने लोक वाद्य, जो मोलेला गाँव में विशेषत: बनाया जाता है, का क्या नाम है?
(1) नौबत
(2) माँदल
(3) धौंसा
(4) माठ
42. उस वाद्य का क्या नाम है, जो आम या फरास की लकड़ी के घेरे पर भैंसे की खाल मंढकर बनाया जाता है तथा जिसे लकड़ी के मोटे डंडों से बजाया जाता है?
(1) खंजरी
(2) डमरू
(3) धौंसा
(4) तासा
43. निम्न में से अष्ट भुजाकार वाद्य कौनसा है?
(1) घेरा
(2) डफ
(3) डेरू
(4) कुंडी
44. निम्न दो कथनों को पढ़िए
- दमामा कढ़ाई के आकार का युद्ध के समय प्रयुक्त लोहे का बहुत बड़ा नगाड़ा है।
- सींगा वाद्य धनुषाकार पीतल की नली का बना होता है .
निम्न में से कौनसा विकल्प सही है?
(1) सिर्फ । सत्य है।
(2) सिर्फ ॥ सत्य है।
(3) I, II दोनों सत्य हैं।
(4) I, II दोनों असत्य हैं।
45. डेरू के समान कौनसा वाद्य गुजर जाति के लोगों द्वारा गोठा गाते समय पैरों पर रखकर बजाया जाता है?
(1) दमामा
(2) ढाक
(3) धौंसा
(4) कुंडी