36. निम्न में से कौनसा वाद्य अवनद्ध/ताल वाद्य नहीं है?
(1) झाँझ
(2) डैरु
(3) तासा
(4) डफ
37. पीतल व काँसे की मिश्रित धातु के किस गोलाकार वाद्य को हमेशा जोड़े में बजाया जाता है?
(1) मंजीरा
(2) करताल
(3) भरनी
(4) थाली
38. किस वाद्य को भगवान शिव का वाद्य माना जाता है?
(1) शंख
(2) डमरू
(3) घण्टा
(4) बाँसुरी
39. राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र (अलवर-भरतपुर) में सर्प के काटे हुए का लोक देवताओं के यहाँ इलाज करते समय कौनसा वाद्य बजाया जाता है?
(1) झालर
(2) भरनी
(3) चिमटा
(4) थाली (2)
40. मंजीरे जैसा दिखने वाला (मगर उससे बड़ा) निम्न में से कौनसा वाद्य कच्छी घोड़ी नृत्य में प्रयुक्त होता है?
(1) करताल
(2) खंजरी
(3) ढोल
(4) झाँझ