6. निहालदे की कथा सुनाने वाले जोगी कौनसे प्रकार की सारंगी बजाते हैं?
(1) धानी सारंगी
(2) गुजरातण सारंगी
(3) सिंधी सारंगी
(4) जड़ी की सारंगी
7. विश्व का प्राचीनतम वाद्य यंत्र क्या माना जाता है?
(1) डमरू
(2) शंख
(3) पिनाक
(4) रावणहत्था
8. यह सारंगी जैसा होता है। इसे मुख्यतः मांगणियार लोकगायक व नागपंथी साधु बजाते हैं। अलवर भरतपुर के भरथरी जोगियों द्वारा किस प्रकार की सारंगी बजाई जाती है?
(1) गुजरातण सारंगी
(2) जोगिया सारंगी
(3) सिंधी सारंगी
(4) जड़ी की सारंगी
9. तत् वाह्य तन्दूरा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है?
(1) तम्बूरा
(2) वेणों
(3) चौतारा
(4) उक्त सभी
10. मेवाड़ के रावल व भाट जाति के लोग रम्मतों में मुख्यत: क्या बजाते हैं?
1) रबाज
(2) शहनाई
(3) बाँसुरी
(4) रावणहत्था