पहला स्पाइस पार्क कन्हा स्थापित किया गया है ?
(A) अलवर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) सीकर
Additional Information
- जोधपुर की तिंवरी तहसील के रामपुरा भाटिया में करीब 27 करोड़ लागत से बने मसाला पार्क का उद्घाटन 7 अप्रेल 2012 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व तत्कालीन केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने किया था।
- राजस्थान का पहला मसाला पार्क होने के साथ ही, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) आधार पर यह देश का पहला मसाला पार्क है।
Related Questions
Q. उत्तर भारत का प्रथम सर्प उद्यान कंहा स्थित है ?
Q. राजस्थान का प्रथम यातायात पार्क कंहा स्थित है ?
Q. देश की पहली जैतून तेल रिफाइनरी कंहा लगायी गयी थी ?
Q. राजस्थान में प्रथम नगरपालिका कहाँ स्थापित हुई ?
Q. राजस्थान का प्रथम आकाशवाणी प्रसारण केंद्र कौन है ?
Q. राजस्थान का प्रथम दूरदर्शन प्रसारण केंद्र कौन है ?