राजस्थान का हरिद्वार किस तीर्थ को कहा जाता है ?
A) रणछोड़ राय जी का मंदिर
B) मात्रकुंडीया
C) श्री कोलायत जी
D) नाकोडा जी
Additional Information
- मातृकुंडिया को ही मेवाड़ का हरिद्वार कहा जाता है।
- जिस प्रकार हरिद्वार जाकर गंगा नदी में स्नान करने से भक्तों के जाने-अनजाने में किए गए पाप कट जाते हैं, उसी प्रकार इस कुंड में स्नान से भी सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है।
- यह वही कुंड है, जहां शिवजी की तपस्या कर और शिव प्रेरणा से परशुराम ने स्नान किया था।
- यहां स्नान के बाद ही परशुरामजी को मातृ हत्या के पाप से मुक्ति मिली थी। तभी से इस कुंड का नाम मातृकुंडिया पड़ा।
Related Questions
Q. मात्रकुंडीया तीर्थ किस नदी के तट पर स्थित है ?
राजस्थान का हरिद्वार मात्रकुंडीया तीर्थ को कहा जाता है