राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस टेस्ट- 4

नमस्कार साथियों हम लेके आये है आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस टेस्ट की एक नयी सीरीज . इस सीरीज में राजस्थान सामान्य ज्ञान के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को संग्रह किया गया है ताकि आगामी परीक्षाओ जैसे REET, RAS, FOREST GUARD, PATWARI, VDO आदि के लिए आपकी सहायता हो सके. इस क्विज को एक बार जरुर दे . अगर आपको ये quiz पसंद आती है तो अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे .

IMPORTENT POINTS :

  1. सभी टेस्ट निशुल्क है
  2. सभी टेस्ट का निर्माण आगामी परीक्षाओ के पैटर्न को ध्यान में रख कर ही किया गया है
  3. सभी प्रश्नों के उत्तर भी साथ में दिए गये है
  4. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है .
  5. किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं है इसलिए सभी प्रश्नों को हल करे
  6. कुल प्रश्न 30 है . प्रश्नों को हल करने के बाद See Result पर क्लिक करे
  7. अगर राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस टेस्ट देने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर संपर्क करे
174
Created on By 436c2edbb65009e20e828c3d411168f4?s=32&d=mm&r=gLokesh Guruji

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस टेस्ट- 3

1 / 30

एकलिंग नाथ जी मंदिर कैलाशपुरी (उदयपुर) के परकोटे का निर्माण किसने करवाया?

2 / 30

रणकपुर जैन मंदिर में कितने स्तंभ हैं?

3 / 30

राजस्थान का एकमात्र लक्ष्मण मंदिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

4 / 30

काष्ठ महल कहां पर स्थित है?

5 / 30

 कौन सा अलवर का नक्काशीदार महल कहलाता है?

join us in telegram 1 360x140 1

6 / 30

7 / 30

किस महल का निर्माण सवाई जयसिंह द्वारा आयोजित अश्वमेध यज्ञ में आमंत्रित ब्राह्मणों के निवास हेतु बनवाया गया था?

8 / 30

 सवाई प्रताप सिंह द्वारा हवामहल का निर्माण कब करवाया गया?

9 / 30

राजस्थान में सर्वाधिक दुर्ग किस जिले में हैं?

10 / 30

निम्न में से कौन सा दुर्ग यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल नहीं है

11 / 30

शुक्र नीति के अनुसार सर्वश्रेष्ठ दुर्ग की श्रेणी कौन सी है?

12 / 30

 1857 की क्रांति के समय तात्या टोपे राजस्थान में सर्वप्रथम कहां पर आए?

13 / 30

मारवाड़ में आउवा के ठिकाने की कुलदेवी का क्या नाम है, जो 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों की मूल प्रेरणा स्रोत व शक्ति थी?

14 / 30

नीमच के सैनिकों ने हीरा सिंह के नेतृत्व में विद्रोह कब किया?

15 / 30

28 मई 1857 को 15वीं नेटिव इन्फेंट्री के सैनिकों ने किस छावनी से क्रांति की शुरुआत की?

16 / 30

1857 की क्रांति के समय राजस्थान में ब्रिटिश सत्ता का प्रमुख केंद्र कहां पर था

17 / 30

राजस्थान में क्रांति के समय जैसलमेर रियासत के शासक कौन थे?

18 / 30

 1857 की क्रांति के समय खेरवाड़ा छावनी का मुख्यालय कहां पर था?

19 / 30

वर्ष 1818 के अंत तक किस रियासत को छोड़कर सभी ने ईस्ट इंडिया कंपनी से संधि कर ली थी?

20 / 30

सर्वप्रथम भरतपुर राज्य से कब अंग्रेजों से सहायक संधि की?

21 / 30

सहायक संधि की नीति किसके द्वारा प्रारंभ की गई?

22 / 30

बीजक की डूंगरी पर सम्राट अशोक के भाब्रू शिलालेख की खोज किसने की ?

23 / 30

किस वर्ष में बीजक की पहाड़ी से अशोक कालीन गोल बौद्ध मंदिर, बौद्ध स्तूप एवं बौद्ध मठ के अवशेष मिले हैं?

24 / 30

 बैराठ के उत्खनन से प्राप्त ईंटें किस सभ्यता स्थल से समानता रखती हैं?

25 / 30

कौन सा मुगल सम्राट अजमेर की यात्रा के दौरान बैराठ में रात्रि विश्राम करता था?

26 / 30

दयाराम साहनी के मतानुसार किस हूण शासक ने छठी शताब्दी में बैराठ को ध्वंस किया?

27 / 30

चीनी यात्री ह्वेनसांग ने बैराठ में बौद्ध मठों की संख्या कितनी बताई है?

28 / 30

सन 1937 में किस पहाड़ी से सम्राट अशोक के ब्राह्मी लिपि में उत्कीर्ण  प्रस्तर लेख (स्तंभ लेख) प्राप्त हुए हैं?

29 / 30

किस वर्ष में बैराठ के आसपास की पहाड़ियों में स्थित शैलाश्रयों में लाल रंग व अन्य रंगों के अनेक शैल चित्र खोजे गए ?

30 / 30

बैराठ किस युग की सभ्यता है?

Your score is

The average score is 50%

0%

अगर आप नियमित रूप से यह टेस्ट देना चाहते है तो हमारे TELIGRAM GROUP को ज्वाइन करे ताकि आने वाली सभी test की सुचना आपको समय पर मिल सके

Leave a Comment