राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस टेस्ट- 2

नमस्कार साथियों हम लेके आये है आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस टेस्ट की एक नयी सीरीज . ये इस सीरीज का दूसरा टेस्ट है. इस सीरीज में राजस्थान सामान्य ज्ञान के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को संग्रह किया गया है ताकि आगामी परीक्षाओ जैसे REET, RAS, FOREST GUARD, PATWARI, VDO आदि के लिए आपकी सहायता हो सके. इस क्विज को एक बार जरुर दे .

ध्यान दे :

सभी टेस्ट निशुल्क है

सभी टेस्ट का निर्माण आगामी परीक्षाओ के पैटर्न को ध्यान में रख कर ही किया गया है

सभी प्रश्नों के उत्तर भी साथ में दिए गये है

इस टेस्ट को देने के बाद आपको अपनी तैय्यारी का सही रूप से आकलन हो जायेगा.

अगर आप नियमित रूप से यह टेस्ट देना चाहते है तो हमारे TELIGRAM GROUP को ज्वाइन करे ताकि आने वाली सभी test की सुचना आपको समय पर मिल सके

0%
0 votes, 0 avg
288
Created on By 436c2edbb65009e20e828c3d411168f4?s=32&d=mm&r=gLokesh Guruji

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस टेस्ट.- 2

1 / 30

1. हल्दीघाटी वर्तमान में किस जिले में स्थित है ?

2 / 30

2.  दिवेर का युद्ध कब लड़ा गया ?

3 / 30

3. राणा प्रताप का घोड़ा चेतक की समाधि कहां पर बनी हुई है ?

4 / 30

4. महाराणा प्रताप से संधि करने हेतु अकबर ने सर्वप्रथम जलाल खान कोरची को कब प्रताप के पास भेजा ?

5 / 30

5. महाराणा प्रताप कितने वर्ष की आयु में राजगद्दी पर आसीन हुए ?

6 / 30

6. पाली के सोनगरा अखेराज की पुत्री जयवंता बाई का विवाह किस मेवाड़ शासक के साथ हुआ ?

7 / 30

7. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म कब हुआ था ?

8 / 30

8. महाराणा अमर सिंह ने किसके साथ संधि की ?

9 / 30

9. अकबर के समकालीन मेवाड़ में कितने शासक हुए ?

10 / 30

10. तराइन के द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज तृतीय के साथ सहयोग के लिए मेवाड़ शासक कौन थे ?

11 / 30

11. तराइन का मैदान वर्तमान में किस राज्य में स्थित है ?

12 / 30

12. पृथ्वीराज तृतीय व महोबा के चंदेल शासक परमाल देव के बीच तुमुल युद्ध कब लड़ा गया ?

13 / 30

13.  पृथ्वीराज तृतीय कितने वर्ष की आयु में अजमेर की गद्दी के स्वामी बने ?

14 / 30

14. विग्रहराज चतुर्थ का दरबारी कवि कौन था ?

15 / 30

15. गुजरात के चालुक्य शासक जयसिहा ने अपनी पुत्री कंचन देवी का विवाह किस चौहान शासक के साथ किया था ?

16 / 30

16. डॉक्टर गोपीनाथ शर्मा ने किस शासक के शासनकाल को 'चौहानों का साम्राज्य निर्माण काल' कहा है ?

17 / 30

17.  बिजोलिया शिलालेख में सांभर झील का प्रवर्तक किसे बताया गया है ?

18 / 30

18.  शाकंभरी चौहानों का आदि पुरुष किसे माना जाता है ?

19 / 30

19.  चौहानों का प्रारंभिक शासन क्षेत्र कौन सा था ?

20 / 30

20. आहड़ सभ्यता में कितनी बार बस्तियों के बनने एवं उजड़ने के प्रमाण मिले हैं ?

21 / 30

21. आहड़ निवासी किस रंग के मृदपात्रों का उपयोग करते थे ?

22 / 30

22. किस इतिहासकार के अनुसार आहड़ निवासी कृषि से परिचित थे ?

23 / 30

23. आहड़ सभ्यता से अनाज रखने के बड़े भांड भी गढे हुए मिले हैं, जिन्हें स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता था ?

24 / 30

24. आहड़ सभ्यता के संबंध में कौन सा कथन सही है

25 / 30

25. आहड़ सभ्यता से किस धातु के उपकरण प्राप्त हुए हैं ?

26 / 30

26. आहड़ सभ्यता एक-

27 / 30

27. किसने आहड़ सभ्यता को आहड़ या बनास सभ्यता कहा है ?

28 / 30

28. आहड़ सभ्यता किस नदी पर स्थित है ?

29 / 30

29. आहड़ का प्राचीन नाम क्या था ?

30 / 30

30. राणा सांगा का उत्तराधिकारी कौन बना ?

Your score is

The average score is 49%

0%

अगर आप नियमित रूप से यह टेस्ट देना चाहते है तो हमारे TELIGRAM GROUP को ज्वाइन करे ताकि आने वाली सभी test की सुचना आपको समय पर मिल सके

2 thoughts on “राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस टेस्ट- 2”

Leave a Comment