Rajasthan forester & forest guard mock test
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यास की महती आवश्यकता होती है . राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए यह और भी जायदा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योकि यंहा परिक्षार्तियो के लिए उपलब्ध पाठ्य सामग्री की बहुत ज्यादा कमी है . इसी कमी को दूर करने के लिए हमने अप तक राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए अभ्यास प्रश्नपत्र (Rajasthan forester & forest guard mock test) उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है .
इसी कड़ी में हमने आज आपके लिए राजस्थान वनपाल व् वनरक्षक (Rajasthan forester & forest guard Vacancy 2021) के लिए अभ्यास प्रश्न पत्र (Rajasthan forester & forest guard mock test) लेकर आये है . इस अभ्यास प्रश्न पत्र में राजस्थान वनपाल व् वनरक्षक (Rajasthan forester & forest guard Vacancy 2021) के सिलेबस के मुताबिक प्रश्नों का चुनाव किया है . उम्मीद है आपको ये अभ्यास प्रश्न पत्र (Rajasthan forester & forest guard mock test) पसंद आएगा . यदि आपको ये प्रयास पसंद आये तो आप शेयर जरुर करे.
01. राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं ?
(A) पं. झाबरमल शर्मा
(B) मुनीजित विजय
(C) विजय सिंह पथिक
(D) इनमें से कोई नहीं
02. राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) नीमच छावनी
(B) एनिनपुरा छावनी
(C) देवली छावनी
(D) नसीराबाद छावनी
03. राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे ?
(A) अर्जुन लाल सेठी
(B) विजय सिंह पथिक
(C) सेठ दामोदर दास
(D) सहसमल वोहरा
04. कितने रजवाड़ो एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना ?
(A) 18
(B) 16
(C) 19
(D) 20
05. वर्धा में राजस्थान सेवा संध की स्थापना कब की गई ?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1922
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैय्यारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े https://t.me/rpscbharti