चपरासी भर्ती का सभी जिलों के लिए नोटिफिकेशन आवेदन शुरू Punjab National Bank peon Bharti 2022

peon Bharti 2022 चपरासी भर्ती का सभी जिलों के लिए नोटिफिकेशन आवेदन शुरू : Peon Bharti 2022 चपरासी पीऑन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2022 है | हर जिले के लिए आवेदन फॉर्म मांगे जा रहे हैं भर्ती से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, फीस हमने इस आर्टिकल में नीचे शेयर कर दी है। आवेदन करने से पूर्व एक बार ओफिशिअल नोटिफिकेशन जरूर देखे।

pnb Peon bharti 2002 rajasthan

Peon Bharti 2022 Vacancy Details

जिलाUR SCOBCSTEWSकुल पद
झुंझुनू111003
हनुमानगढ़212117
चूरू322119
श्रीगंगानगर8543222
जयपुर211116
सीकर321118
भरतपुर6332216
धौलपुर311106

राजस्थान में पंजाब नेशनल बैंक चपरासी भर्ती के तहत जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर जिलों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। धौलपुर व भरतपुर जिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च 2022 रखी गयी है तथा अन्य जिलों के लिए अंतिम तिथि 14 मार्च 2022 रखी गयी है |

Rajasthan PNB Peon Recruitment 2022 Age Limit

चपरासी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गयी है |आयु की गणना जनवरी को आधार मानकर की जाएगी | आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है।

Rajasthan PNB Peon Recruitment 2022 Application Fee

राजस्थान पंजाब नेशनल बैंक चपरासी भर्ती 2022 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

Rajasthan PNB Peon Recruitment 2022 Educational Qualification

राजस्थान पंजाब नेशनल बैंक चपरासी भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गयी है।

telegram

Rajasthan PNB Peon Recruitment 2022 Selection Process

राजस्थान पंजाब नेशनल बैंक चपरासी भर्ती 2022 के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा। पात्र अभ्यार्थियों के चयन हेतु दसवीं कक्षा के प्राप्तांक के 40% तथा 12वीं कक्षा के प्राप्तांक के 60% के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। चयन मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा |

Rajasthan PNB Peon Recruitment 2022 – How To Apply

राजस्थान पंजाब नेशनल बैंक चपरासी भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी जिस जिले के लिए आवेदन कर रहा है, वह उस जिले का स्थानीय निवासी होना चाहिए। आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही एवं ध्यानपूर्वक भरे। आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज (सत्यापित) लगाने हैं। तथा आवेदन फॉर्म को दिए गए पते पर अंतिम तिथि से पहले भेजना है।

आवेदन पत्र के लिफाफे पर “अधीनस्थ वर्ग में चपरासी की भर्ती 2021-22 कैटेगरी……..” अवश्य लिखें |

आवेदन भेजने का पता : झुंझुनू/ चूरू/ हनुमानगढ़ के लिए
हनुमानगढ़ / चूरू/ झुंझुनू मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक , मंडल कार्यालय, गोयल टॉवर, तीसरी मंजिल, जंक्शन टाउन रोड, हनुमानगढ़ (राजस्थान) 335512

आवेदन भेजने का पता : श्रीगंगानगर के लिए
श्रीगंगानगर मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक , मंडल कार्यालय, पी एन बी हाउस, मीरा मार्ग, खींची चौक के पास, जवाहरनगर, श्रीगंगानगर, (राजस्थान) 335001

आवेदन भेजने का पता : जयपुर/सीकर के लिए
जयपुर / सीकर मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक , मंडल कार्यालय, २, नेहरू प्लेस, द्वितीय तल, टोंक रोड, जयपुर (राजस्थान) 302015

आवेदन भेजने का पता : धौलपुर/ भरतपुर के लिए
धौलपुर/ भरतपुर मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक , मंडल कार्यालय, सुपर बाजार , भरतपुर (राजस्थान) 321001

Rajasthan PNB Peon Recruitment 2022 -Important Links

Official Website Click Here
Application FormClick Here
Jaipur/ Sikar Notification Click Here
Join Telegram Group Click Here

Leave a Comment