Mukundara Hills National Park
मुख्य तथ्य
मुकंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान (Mukundara Hills National Park) राजस्थान के कोटा में स्थित है . मुकंदरा मुकंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान से सम्बंधित मुख्य तथ्य निम्न प्रकार है .
- मुकंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1955 में वाइल्डलाइफ सेंचुरी के रूप में की गयी थी जिसे 2004 में राष्ट्रीय उद्यान बना दिया गया था . इसे बाद में 2013 में टाइगर रिज़र्व की मान्यता दी गयी .
- मुकंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान की मुकंदरा और गरगोला पहाडियों के मध्य स्थित है .
- राजस्थान की चार नदिया रमजान, आहू, काली चम्बल नदिया मिलकर मुकंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान की सीमा बनाती है .
- मुकंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान का कुल क्षेत्रफल 759.99 वर्ग किमी है .
- मुकंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना सन 2004 में की गयी थी .
- मुकंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान तीन वाइल्डलाइफ सेंचुरी से मिलकर बना है जिसमे दर्रा वाइल्डलाइफ संचुरी, राष्ट्रीय चम्बल सेंचुरी और जवाहर सागर वाइल्डलाइफ सेंचुरी से मिलकर बना है .
- मुकंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान का मुख्य उद्देश्य एशियाई शेर के संवर्धन के लिए किया गया था . हलाकि ये प्रयोग सफल नहीं रहा .
मुख्य प्रश्न
मुकंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान से सम्बंधित प्रश्नोंतरी : Click here