राजस्थान परिवहन विभाग में उपनिरीक्षक बनने का मिला है सुनहरा अवसर . जल्द करे आवेदन | Motor vehicle sub inspector vacancy 2021, Rajasthan

Motor vehicle sub inspector vacancy 2021 Rajasthan

राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (RIICO)ने RIICO recruitment 2021 के तहत कुल 238 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पदों के विवरण

  • उप निरीक्षक के लिए 197 पद।

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य वर्ग के लिए 450 Rs
  • नॉन क्रीमी पिछड़ा वर्ग के लिए 350 Rs
  • अनुसूचित जाती व् जनजाति वर्ग के लिए 250 Rs

आयु सीमा

  • उप निरीक्षक के लिए 18 से 40 वर्ष

वेतनमान/पारिश्रमिक

  • उप निरीक्षक के लिए 39,300 रुपये

शेक्षणिक योग्यता

  • उप निरीक्षक के लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री
  • ऑटोमोबाइल कार्यशाला में 1 वर्ष का अनुभव
  • परिवहन यान श्रेणी का ड्राइविंग लाइसेंस

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्तियो का चयन RSMSSB द्वारा 12/02/2022 को प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा . जो की ऑफलाइन/ ऑनलाइन दोनों माध्यम से हो सकती है . परीक्षा की तिथि RSMSSB की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी . प्रतियोगी परीक्षा में डिग्री विषय के साथ राजस्थान सामन्य ज्ञान (rajasthan gk quiz) के प्रश्न पूछे जा सकते है

कैसे करें आवेदन?

Motor vehicle sub inspector vacancy 2021 Rajasthan आवेदन के लिए अभ्यर्तियो को अपनी SSO ID RSMSSB की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा

अंतिम तिथि

परीक्षा के लिए आवेदन 02/12/2021 से 31/12/2021 तक किये जा सकते है

परीक्षा का कार्यक्रम

अभ्यर्तियो को सूचित किया जाता है की RSMSSB द्वारा आयोजित की जाने वाली Motor vehicle sub inspector vacancy 2021 Rajasthan परीक्षा का कार्यक्रम निम्न अनुसार है .

प्रश्न पत्र प्रश्न पत्र विषय अधिकतम अंकविषय
1सामान्य ज्ञान व् दैनिक विज्ञानं 1002 घंटे
2 भाषा परीक्षा ( हिंदी व् अंग्रेजी ) 100 2 घंटे
3 यांत्रिकी 200 3 घंटे

Leave a Comment