31. उदयपुर जिले के किस क्षेत्र में तांबा के नये भण्डारों का पता लगा है ?
(A) कांकरोली क्षेत्र
(B) अन्दरी क्षेत्र
(C) नाई क्षेत्र
(D) अंजलि क्षेत्र
32. निम्नलखित में से किस खनिज के उत्पादन में राजस्थान का भारत में प्रथम स्थान नहीं है ?
(A) तांबा
(B) जस्ता व सीसा
(C) बांसवाड़ा
(D) जोधपुर
33. राजस्थान के किस जिले में आण्विक खनिज यूरेनियम का उत्पादन होता है ?
(A) टॉक
(B) जोघपुर
(C) कोटा
(D) बांसवाड़ा
34. राजस्थान में घीया पत्थर का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?
(A) अजमेर
(B) बांसवाड़ा
(C) भीलवाड़ा
(D) उदयपुर
35. राजस्थान में टंग्स्टन के भंडार कहाँ मिलते हैं ?
(A) डेगाना
(B) सोनू
(C) सिंघाना
(D) दरीबा
Good