26. राजस्थान राज्य में जिप्सम के भंडार उन स्थानों में मिलते हैं जहाँ ?
(A) नदियों की घाटियों में तलछट का जमाव है
(B) प्राचीन नदियों के संगम हैं
(C) परतदार चट्टाने मिलती हैं
(D) आग्नेय चट्टाने
27. राजस्थान राज्य का तांबा उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) दूसरा
28. राजस्थान में अभ्रक की खाने किस जिले में अधिक हैं ?
(A) भीलवाड़ा
(B) जयपुर
(C) डूंगरपुर
(D) अजमेर
29. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक खनिज भंडार किस खनिज के हैं ?
(A) अभ्रक
(B) जिप्सम
(C) तांबा
(D) रॉक फॉस्फेट
30. राजस्थान में तांबे का विशाल भंडार स्थित है ?
(A) डीडवाना क्षेत्र में
(B) अंदरी क्षेत्र
(C) नाई क्षेत्र
(D) अंजलि क्षेत्र
Good