11. राजस्थान में बेरिलियम उत्पादक दो प्रमुख जिले हैं ?
(A) नगौर और पाली
(B) उदयपुर और जयपुर
(C) अलवर और झुंझुनू
(D) सिरोह और डूंगरपुर
12. निम्न खनिजों में किसके लिए राजस्थान को देश में एकाधिकार प्राप्त है ?
(A) अभ्रक
(B) तांबा
(C) मैंगनीज
(D) सीसा-जस्ता
13. राजस्थान में सोने की खोज का कार्य किस जिले में प्रगति पर है ?
(A) उदयपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) झालावाड़
(D) कोटा
14. वह कौन-सा खनिज पत्थर है, जो राजस्थान राज्य में सर्वाधिक कुल विक्रय मूल्य अर्जित करता है ?
(A) चुनाई का पत्थर
(B) संगमरमर
(C) बालू पत्थर
(D) चूने का पत्थर
15. निम्नांकित जिलों में से कौन-से जिले में टंगस्टन के सर्वाधिक भंडार पाये जाते हैं ?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) सिरोही
(D) नागौर
Good