Rajasthan current affairs questions in hindi
डेली करंट अफेयर्स में हम आपके लिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर करते हैं। ये सभी प्रश्न आपके आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। राजस्थान से जुडी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं और उनसे सम्बन्धित मॉडल टेस्ट पेपर्स और प्रश्नों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।

विश्व श्रवण दिवस कब मनाया गया ?
A – 3 मार्च
B – 4 मार्च
C – 5 मार्च
D – 6 मार्च
राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
A – अकील कुरैशी
B – एम् एम् श्रीवास्तव
C – वी एन जोशी
D – दिनकर जैन
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का खिताब किस टीम ने जीता ?
A – कोलकाता राइडर्स
B – दबंग दिल्ली
C – पिंक पैंथर
D – चेन चियोग बंगाल
रामसर कन्वेंशन द्वारा निम्नलिखित में से किस वन्यजीव अभयारण्य को हाल ही में रामसर स्थल घोषित किया गया है?
A – सलीम अली पक्षी अभ्यारण्य
B – बखिरा वन्यजीव अभ्यारण्य
C – खिजडिया पक्षी अभ्यारण्य
D – B एवं C
मिसेज इंडिया गैलेक्सी अवॉर्ड-2021 किसने जीता है?
A – हरनाज संधू
B – अदिति चतुर्वेदी
C – डॉ निकिता सोकल
D – नीरा भार्गव
18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
A – रेवासा (सीकर )
B – रोहट (पाली )
C – मालीसर (झुंझुनू )
D – कानोता (जयपुर)
राजस्थान बजट 2022 के अनुसार ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एंड रिसर्च’ की स्थापना कहाँ की जाएगी?
A – राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
B – मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, जोधपुर
C – शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर
D – राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा
राजस्थान बजट 2022 के अनुसार ‘सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर एपीकल्चर’ की स्थापना कहाँ की जाएगी?
A – जयपुर
B – भरतपुर
C – सीकर
D – प्रतापगढ़
राजस्थान राज्य का पहला बजट किसने पेश किया था?
A – नाथूराम मिर्धा
B – जय नारायण व्यास
C – मोहन लाल सुखाड़िया
D – हरदेव जोशी
किन दो जिलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘वागड़ टूरिस्ट सर्किट’ विकसित किया जाएगा?
A – प्रतापगढ़, बांसवाड़ा
B – डूंगरपुर, प्रतापगढ़
C – डूंगरपुर, बांसवाड़ा
D – उदयपुर, बांसवाड़ा
राजस्थान बजट 2022 के अनुसार किस जिले में ‘राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट’ की स्थापना की जाएगी?
A – बांसवाड़ा
B – डूंगरपुर
C – जोधपुर
D – उदयपुर
राजस्थान बजट 2022 के अनुसार किस स्तर पर सावित्रीबाई फुले वाचनालय स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है?
A – ग्राम स्तर
B – जिला स्तर
C – खंड स्तर
D – संभागीय स्तर
राजस्थान बजट 2022 के अनुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 100 दिवस का रोजगार को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
A – 110
B – 125
C – 130
D – 150
राजस्थान बजट 2022 के अनुसार चिरंजीवी योजना के अंतर्गत प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये की बीमा राशि को बढ़ाकर कितनी की गई है?
A – 6 लाख
B – 8 लाख
C – 10 लाख
D – 12 लाख
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022-23 की मेज़बानी किस राज्य को दी गई है?
A – राजस्थान
B – मध्यप्रदेश
C – उत्तरप्रदेश
D – हरियाणा
Rajasthan current affairs questions in hindi के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।