6. प्रसिद्ध संगीतशास्त्र के ज्ञाता व एकलिंगमहात्म्य के रचनाकार कान्हा व्यास किस शासक के दरबारी कवि थे?
(1) सवाई जयसिंह
(2) महाराणा कुंभा
(3) महाराणा अमरसिंह
(4) मिजाराजा जयसिंह
7. मेवाड़ के किस महाराणा को श्रृंगार विश्वम्भरो’ कहा गया था ?
(1) महाराणा राजसिंह
(2) महाराणा कुंभा
(3) महाराणा सज्जनसिंह
(4) महाराणा जगतसिंह-1
8. महाराणा कुंभा द्वारा कुंभलगढ़ दुर्ग का निर्माण किसकी स्मृति में किया गया?
(1) रानी कुंभलदेवी
(2) रानी सौभाग्यदेवी इच्छा।
(3) कुँवरी लालबाई
(4) रमाबाई
9. महाराणा कुंभा की माता का क्या नाम था?
(1) सौभाग्यदेवी
(2) रानी भटियाणी
(3) सहजकँवर
(4) आनंदकँवर
10. राणा कुंभा किस भगवान के परम भक्त थे?
(1) कृष्ण
(2) विष्णु
(3) राम
(4) शिव