कुम्भ श्याम मंदिर कहाँ स्थित है ?

kumbh shyam mandir kanha sthith hai
Kumbh Shyam Mandir

कुम्भ श्याम मंदिर कहाँ स्थित है ?

A) उदयपुर

B) चित्तोडगढ

C) खाटू श्याम जी

D) मेड़ता सिटी

Show Answer
B) चित्तोडगढ

Additional Information

  • भारतीय-आर्य शैली में निर्मित कुंभ श्याम मंदिर का निर्माण मेवाड़ के शासक महाराणा संग्राम सिंह प्रथम (1482-1528) ने कृष्ण भक्ति के लिए प्रसिद्ध अपनी बहू मीरा बाई के विशेष अनुरोध पर किया था।
  • यह मंदिर भगवान विष्णु के एक अवतार, वाराहावतार को समर्पित है और चित्तौड़गढ़ के सबसे प्रसिद्ध हिन्दू आराधना स्थलों में से एक है।  
  • यह खूबसूरत मंदिर चित्तौड़गढ़ किले के अंदर स्थित है
  • मीराबाई के गुरु वाराणसी के संत रविदास के पदचिह्न इस मंदिर की पवित्र भूमि में आज भी मौजूद हैं।

Related Questions

Q. चितौड़गढ़ दुर्ग में स्थित कुम्भ श्याम मंदिर का निर्माता शासक था ?

Show Answer
महाराणा सांगा

Q. कुंभश्याम मंदिर किस दुर्ग में स्थित है?

Show Answer
चित्तौड़गढ़ दुर्ग

Q. कुम्भ श्याम मंदिर में किस संत की छतरी स्थित है ?

Show Answer
संत रविदास

Web Title : kumbh shyam mandir kanha sthith hai

Leave a Comment