कालीबंगा सभ्यता से सम्बंधित प्रश्नोतरी

6. पाकिस्तान में कोटदीजी’ स्थान पर प्राप्त पुरातात्विक अवशेष राजस्थान के किस पुरास्थल से साम्य रखते हैं?

(1) आहड़

(2) कालीबंगा

(3) गिलूण्ड

(4) बागोर

Show Answer
(2) कालीबंगा

7. कालीबंगा सभ्यता के लोग किस लिपि का प्रयोग करते थे?

(1) प्राकृत

(2) पाली

(3) खरोष्ठी

(4) सैन्धव

Show Answer
(4) सैन्धव

8. कालीबंगा सभ्यता का उत्खनन किसके निर्देशन में हुआ?

(1) बी.के. थापर एवं जॉन मार्शल

(2) बी.बी. लाल एवं साँकलिया

(3) बी.के. थापर एवं बी.बी. लाल

(4) दयाराम साहनी एवं बी.के.थापर

Show Answer
(3) बी.के. थापर एवं बी.बी. लाल

9. कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ क्या है?

(1) काला पत्थर

(2) जुता हुआ खेत

(3) काली चूड़ियाँ

(4) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(3) काली चूड़ियाँ

10. विश्व में जुते हुए खेत के प्रथम प्रमाण कालीबंगा में कहाँ मिले हैं?

(1) सिटेडल (Citadel) के अंदर

(2) परकोटे के अंदर

(3) परकोटे के बाहर

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
(3) परकोटे के बाहर

1 thought on “कालीबंगा सभ्यता से सम्बंधित प्रश्नोतरी”

Leave a Comment