Questions on jalore durg rajasthan :
इस भाग में हम आपके लिए जालौर दुर्ग (jalore durg rajasthan) से सम्बंधित क्विज ले आये है जिसमे जालौर दुर्ग से सम्बंधित प्रश्नोतरी (jalore durg rajasthan) का संग्रह किया गया है. अगर आपको पसंद आये तो शेयर जरुर करे
दोस्तों . आज हम आपके लिए हिंदी में राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan gk in hindi) के प्रशानोतरी लाये है. हमारा प्रयास है की हम आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK), राजस्थान करेंट अफेयर (Rajasthan current gk) ,राजस्थान का भूगोल (Rajasthan geography), राजस्थान का इतिहास (Rajasthan history) के अधिक से अधिक प्रश्न उपलव्ध करवा पाए . इस वेबसाइट पर दी गयी सभी क्विज राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC exam), राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB Exam), राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Rajasthan police constable bharti – 2019), राजस्थान पटवारी भर्ती ( Rajasthan patwari bharti 2019) , राजस्थान वनपाल भर्ती 2020 ( Rajasthan Forest guard Exam 2020) लिए उपयोगी है .
1. जालौर दुर्ग का निर्माण किसने करवाया)
(1) प्रतिहार नरेश नागभट्ट प्रथम ने
(2) परमार राजा भोज ने
(3) राव जोधा के पुत्र निम्बा ने
(4) वीर नारायण पवार ने
2. जालौर दुर्ग में वीर कान्हड़देव सोनगरा और उसके पुत्र वीरमदेव तथा अलाउद्दीन खिलजी के मध्य सन् 1911-12 में हुए युद्ध का वर्णन प्रसिद्ध ग्रंथ कान्हड़दे प्रबंध में किया गया है। इस ग्रंथ की रचना किसने की?
(1) कवि अधि
(2) सारंग व्यास
(3) वीरभाण
(4) कवि पद्मनाभ
3.. मारवाड़ में सूकड़ी नदी के किनारे पहाड़ी पर कौनसा दुर्ग स्थित है?
(1) जालौर दुर्ग
(2) सिवाणा दुर्ग
(3) सोजत दुर्ग
(4) बसन्तगढ़ दुर्ग
4. जैनों का स्वर्णगिरि मंदिर किस दुर्ग में स्थापित है?
(1) जूनागढ़ किला, बीकानेर
(2) लालगढ़, बीकानेर
(3) जालोर दुर्ग
(4) कुंभलगढ़ दुर्ग
5. संत मलिक शाह की दरगाह किस दुर्ग में अवस्थित है?
(1) चित्तौड़ दुर्ग
(2) जालौर दुर्ग
(3) शेरगढ़ दुर्ग
(4) सिवाणा का दुर्ग
Thx sir ji