26. पैचवर्क को किस प्रमुख कलाकार ने इस कला को अंतरराष्ट्रीय. स्तर पर ख्याति दिलवाई?
(1) पार्वती देवी, भीलवाड़ा
(2) शशि झालानी, जयपुर
(3) प्रेरणा श्रीमाली, बाँसवाड़ा
(4) गौतमी देवी, जैसलमेर
27. ‘ढाबी’ व ‘जोड’ उपकरण किससे संबंधित हैं?
(1) कोटा डोरिया बुनाई
(2) फड़ चित्रण
(3) पेच वर्क
(4) काष्ठ पर नक्काशी
28. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?
(1) बालक के जन्म के उपरान्त ‘जच्चा’ को ‘पीला’ पोमचा’ पहनाया जाता है।?
(2) महिलाएँ तीज पर ‘लहरिया’ पहनती हैं।
(3) होली पर ‘फागणिया’ पहना जाता है।
(4) गुजरात में अहमदाबाद’ की बंधेज विश्व प्रसिद्ध है।
29. निम्न में से क्या शशि झालानी की सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक कृति है
(1) विल्हण चम्पावती
(2) सुबह की चाय
(3) मानव की प्रगति .
(4) बणढणी
30. नमदों के केवल दो ही उत्पादन केन्द्र भारत में हैं, एक कश्मीर में श्रीनगर तथा दूसरा
(1) गुजरात में भुज
(2) हरियाणा में हिसार
(3) राजस्थान में टोंक
(4) राजस्थान में अजमेर