21. चमड़े पर चित्रांकन की कला को क्या कहा जाता है?
(1) मशक कलमकारी
(2) उस्ताकला
(3) थेवा कला
(4) कुंदन का कार्य
22. कादरबख्श का संबंध किस कला से है? रिक्त स्थान भरिए
(1) थेवा कला से
(2) पीतल पर नक्काशी से
(3) उस्ताकला से
(4) काष्ठ पर नक्काशी से
23. किस पशु के बालो को क़तर कर शारीर पर कई तरह की डिजायन बनाने को जट कतराई कहते है ?
(1) भेड़
(2) ऊँट
(3) बकरी
(4) भैंस
24. पिंडी व मालड़ी किस कला से संबंधित है।
(1) उस्ताकला से
(2) काष्ठ पर नक्काशी के काम से
(3) मोलेला की मृणमूर्ति कला से
(4) कावड़ कला से
25. कोटा की शान कोटा डोरिया उद्योग हेतु मैसूर से मसूरिया बनाने वाले प्रवीण कारीगारों को सर्वप्रथम किस शासक ने कोटा में बसाया था?
(1) महाराव शत्रुसाल
(2) महाराव उम्मेदसिंह
(3) महाराव रामसिंह
(4) महाराव बुधसिंह