11. काष्ठ मीनाकारी की कला कहाँ की प्रसिद्ध है?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) उद्यपुर
(4) चित्तौड़गढ़
12. लकड़ी पर नक्काशी के लिए प्रसिद्ध उड़खा गाँव किस जिले में स्थित है?
(1) बीकानेर
(2) जैसलमेर
(3) भरतपुर
(4) बाड़मेर
13. कवोण, बरमी, रूदों, कोनस, आजोली, भीडो किससे संबंधित हैं?
(1) पड़चित्रण से
(2) काष्ठ पर नक्काशी से
(3) पड़ चित्रण
(4) उक्त सभी
14. नागौर जिला निम्न में से किस हस्तकला के लिए प्रसिद्ध है?
(1) लाख का काम
(2) दरी निर्माण
(3) कावड़ निर्माण से
(4) बँधेज प्रिंट से
15. टोक का आधुनिक कलात्मक नमदा शला का आरम्भ करने का श्रेय किसे है?
(1) कमलकान्त तिवारी
(2) नंदकुमार तिवारी
(3) हंसराज भारद्वाज
(4) हरिलाल तिवारी