6. मोलेला के कुम्हारों की कुलदेवी कौन हैं?
(1) आसपुरा देवी
(2) आयड़ देवी कला।
(3) अम्बरा माता
(4) मादल माता
7. बीकानेर की विश्व प्रसिद्ध उस्ताकला का आगमन कहाँ से हुआ?
(1) मंगोलिया से
(2) ईरान से
(3) सऊदी अरब से
(4) चीन से
8. कागज की लुगदी बनाकर उससे कलात्मक वस्तुएँ बनाने को कला क्या कहलाती है?
(1) पेपर मैशी
(2) कागजी टैराकोटा
(3) कोफ्तगिरी
(4) बादला
9. दाबू प्रिंट कहाँ की मशहूर है?
(1) नाथद्वारा
(2) कपासन
(3) आकोला
(4) बगरू
10. कामी भाँत का दुपट्टा किनमें प्रचलित है?
(1) पूर्वी राजस्थान की मीणा जाति में
(2) सहरिया जनजाति में
(3) गरासिया जनजाति में
(4) कथौड़ी जनजाति में