Questions on Handicraft in rajasthan :
इस भाग में हम आपके लिए राजस्थान की हस्तकला (handicraft in rajasthan) से सम्बंधित क्विज ले आये है जिसमे राजस्थान की हस्तकला (handicraft in rajasthan) का संग्रह किया गया है. अगर आपको पसंद आये तो शेयर जरुर करे
दोस्तों . आज हम आपके लिए हिंदी में राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan gk in hindi) के प्रश्नोतरी लाये है. हमारा प्रयास है की हम आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK), राजस्थान करेंट अफेयर (Rajasthan current gk) राजस्थान का भूगोल (Rajasthan geography), राजस्थान का इतिहास (Rajasthan history) के अधिक से अधिक प्रश्न उपलव्ध करवा पाए . इस वेबसाइट पर दी गयी सभी क्विज राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC exam), राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB Exam), राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Rajasthan police constable bharti – 2019), राजस्थान पटवारी भर्ती ( Rajasthan patwari bharti 2019) , राजस्थान वनपाल भर्ती 2020 ( Rajasthan Forest guard Exam 2020) लिए उपयोगी है .
1. उदयपर का सिगलीगर घराना किस कला के लिए विख्यात है?
(1) सोने-चाँदी का बारीक काम
(2) काष्ठ मूर्तियाँ
(3) अराइश पद्धति की चित्रकारी
(4) लाख का काम
2. निम्न दो कथन पढ़िए
(1) a 1. पत्थर की मूर्तियाँ बनाने वाले सिलावट कहलाते हैं।
(2) a II. छपाई कार्य करने वाले छीपे कहलाते हैं।
उपयुक्त विकल्प चुनिए
(1) सिर्फ कथन । सत्य है।
(2) सिर्फ कथन II सत्य है।
(3) दोनों कथन I, II असत्य हैं।
(4) दोनों कथन I, II सत्य हैं।
3. निम्न में से किस हस्तकला के लिए जयपुर प्रसिद्ध नहीं है?
(1) जरी, गोटे का काम
(2) कुंदन का काम
(3) लकडी पर नक्काशी का काम
(4) बंधेज का काम
4. कौनसा जयपुर की प्रसिद्ध मुरादाबादी कला में किस धातु की वस्तुओं पर कलात्मक नक्काशी की जाती है?
(1) पीतल
(2) जस्ता
(3) चाँदी
(4) सोना
5. राज्य में प्रचलित हस्तकलाओं (handicraft in rajasthan व उनके विवरण का युग्म सही सुमेलित है?
(1) पैचवर्क : विभिन्न रंगों के कपड़ों के टुकड़े काटकर कपड़े पर डिजाइनदार तरीके से सिलना।
(2) कागजी टेराकोटा : पकाई हुई मिट्टी की बारीक व कलात्मक वस्तुएँ बनाना।
(3) कुंदन कला : स्वर्णाभूषणों में कीमती पत्थर जड़ने की
(4) उक्त सभी युग्म सही सुमेलित हैं।
राजस्थान के उद्योग से सम्बंधित प्रश्नोतरी : Click Here