36. वीर शिरोमणि दुर्गादास, कीरतसिंह सोढ़ा और दो अतुल पराक्रमी क्षत्रिय योद्धाओं-धन्ना और भींवा के पराक्रम, बलिदान,
स्वामीभक्ति और त्याग की गौरव गाथाएँ किस किले से जुड़ी हुई हैं?
(1) जसवंत थड़ा
(2) मेहरानगढ
(3) जालौर दुर्ग
(4) सिवाणा का किला
37. राजस्थान का प्रथम साका किस दुर्ग में हुआ?
(1) कुंभलगढ़ दुर्ग
(2) भटनेर दुर्ग
(3) चित्तौड़ दुर्ग
(4) उक्त कोई नहीं
38. मेहरानगढ़ दुर्ग, जोधपुर के फतेहपोल का निर्माण किस उपलक्ष्य में करवाया गया था?
(1) महाराजा अजीतसिंह द्वारा जोधपुर पर मुगल आधिपत्य हटा दिए जाने के उपलक्ष्य में
(2) महाराजा मानसिंह द्वारा जोधपुर का शासक बनाए जाने पर
(3) राव मालदेव द्वारा दुर्ग पर पुनः कब्जा किए जाने पर
(4) राव जोधा द्वारा दुर्ग निर्मित्त किए जाने पर
39. महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश पुस्तकालय कहाँ स्थित है।
(1) मेहरानगढ़
(2) सिवाणा का किला
(3) जालौर दुर्ग
(4) सोजत दुर्ग
40. सुपारी महल व जौरांभौरां किस दुर्ग में स्थित हैं?
(1) मेहरानगढ़
(2) सिवाणा का किला
(3) जालौर दुर्ग
(4) रणथम्भौर दुर्ग