11. राजस्थान का कौनसा दुर्ग ‘चित्रकूट’ नाम से जाना जाता है?
(1) गागरोन दुर्ग
(2) अचलगढ़ दुर्ग
(3) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(4) कुम्भलगढ़ दुर्ग
12. निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित नहीं है?
(1) समिधेश्वर जी
(2) मीराबाई
(3) शिलादेवी
(4) कुम्भ श्याम
13. ‘गढ़ तो बाकी सब गलैया’। रिक्त स्थान में कौनसा दुर्ग आयेगा?
(1) रणथम्भौर दुर्ग
(2) जयगढ़ दुर्ग
(3) कुंभलगढ़ दुर्ग
(4) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
14. जालौर दुर्ग का निर्माण किसने करवाया)
(1) प्रतिहार नरेश नागभट्ट प्रथम ने
(2) परमार राजा भोज ने
(3) राव जोधा के पुत्र निम्बा ने
(4) वीर नारायण पवार ने
15. जालौर दुर्ग में वीर कान्हड़देव सोनगरा और उसके पुत्र वीरमदेव तथा अलाउद्दीन खिलजी के मध्य सन् 1911-12 में हुए युद्ध का वर्णन प्रसिद्ध ग्रंथ कान्हड़दे प्रबंध में किया गया है। इस ग्रंथ की रचना किसने की?
(1) कवि अधि
(2) सारंग व्यास
(3) वीरभाण
(4) कवि पद्मनाभ