6. चित्तौड़गढ़ में दूसरा प्रसिद्ध साका कब हुआ?
(1)सन् 1303 में अलाउद्दीन खिलजी व चित्तौड़ के राणा रतनसिंह के मध्य लघु दुर्ग
(2) सन् 1534 में गुजरात के सुल्तान बहादुरशाह व महाराणा विक्रमादित्य के मध्य
(3) सन् 1437 में महाराणा कुंभा व मांडू के सुल्तान महमूद खिलजी के मध्य
(4) सन् 1567 में मुगल बादशाह अकबर व राणा उदयसिंह के मध्य
7. नवलक्खा बुर्ज का निर्माण किसने करवाया?
(1) बनवीर
(2) रावत बाघसिंह
(3) महाराणा प्रताप
(4) महाराणा कुंभा
8. वीरवर राठौड़ कल्ला, ठाकर जयमल, वीर रावत पत्ता व बाघसिंह की छतरियाँ किस दुर्ग में बनी हुई हैं?
(1) कुंभलगढ़ दुर्ग
(2) अचलगढ़
(3) जालौर दुर्ग
(4) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
9. दिल्ली सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी द्वारा 1303 ई. में जीत के .बाद ‘खिज्राबाद’ नाम किस दुर्ग का रखा गया?
(1) कुंभलगढ़ दुर्ग
(2) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(3) अमीरगढ दर्ग
(4) आमेर दुर्ग
10. चित्तोड़गढ़ दुर्ग में स्थित जैन कीर्तिस्तम्भ में उत्कीर्ण अभिलेखों का स्थापनाकर्ता कौन था?
(1) जीजा
(2) देवा
(3) मंडन
(4) गुणभद्र