41. भटनेर किले के शिल्पी कौन थे?
(1) केकेया
(2) सोडा
(3) जैता
(4) भावसिंह
42. ‘सामरिक दृष्टि से इतना मजबूत और सुरक्षित किला मैंने भारत में कहीं नहीं देखा’। तैमूर लंग द्वारा ‘तुजुक-ए-तैमूरी’ में उल्लिखित वाक्य राजस्थान के किस किले से संबंधित है?
(1) भटनेर दुर्ग
(2) रणथम्भौर दुर्ग
(3) गागरोन दुर्ग
(4) मेहरानगढ़ दुर्ग
43. निम्न में से कौनसा दुर्ग एक गिरि दुर्ग नहीं है?
(1) माधोराजपुरा का किला
(2) सिवाणा का किला
(3) नीमराणा दुर्ग
(4) शाहाबाद दूर्ग
44. मही दुर्ग कौनसा होता है?
(1) जो दुर्ग समतल भूमि पर निर्मित्त हो।
(2) जिस दुर्ग के चारों ओर गहरी खाई हो।
(3) जो दुर्ग पर्वत/पहाड़ी पर स्थित हो।
(4) जो दुर्ग मरुस्थल में स्थित हो।
45. धाराधारगढ़ किस दुर्ग को कहा जाता है?
(1) बयाना दुर्ग
(2) चौमूं का किला
(3) कटारगढ़
(4) मेहरान दुर्ग