36. किस दुर्ग के अन्दर हस्तलिखित ग्रन्थों का दुर्लभ भंडार ‘जिनभद्रसूरी’ ग्रंथ भंडार है?
(1) जोधपुर दुर्ग
(2) बीकानेर दुर्ग
(3) जैसलमेर दुर्ग
(4) अकबर का किला
37. ‘उत्तरी सीमा का प्रहरी’ किस दुर्ग को कहा जाता था?
(1) चूरू का किला
(2) मांडलगढ़ दुर्ग
(3) भटनेर का किला
(4) नागौर दुर्ग
38. वीर जयमल व पत्ता की गजारूढ़ मूर्तियाँ कहाँ स्थित हैं?
(1) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(2) कुंभलगढ़ दुर्ग
(3) रणथम्भौर दुर्ग
(4) जूनागढ़ दुर्ग
39. मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी जौहर का अनुष्ठान किये जाने के ऐतिहासिक प्रमाण किस दुर्ग में मिलते हैं?
(1) भटनेर दुर्ग
(2) रणथम्भौर दुर्ग
(3) सिवाणा दुर्ग
(4) गागरोन दुर्ग
40. तैमूरलग ने भटनेर किले पर आक्रमण कब किया था?
(1) दिसम्बर, 1397 ई.
(2) नवम्बर, 1398 ई.
(3) दिसम्बर, 1305 ई.
(4) दिसम्बर, 1399 ई.