61. किले की प्राचीर पर हमला करने के लिए रेत और अन्य वस्तुओं से बनाए जाने वाले ऊँचे चबूतरे को क्या कहते थे?
(1) साबात
(2) पाशीब
(3) परकोटा
(4) उक्त कोई नहीं
62. वे दुर्ग, जिनके मार्ग खाई, काँटों तथा पत्थरों से दुर्गम बने हों, क्या कहलाते हैं?
(1) पारिख दुर्ग
(2) ऐरण दुर्ग
(3) बाक्ष दुर्ग
(4) सहाय दुर्ग
63. बाक्ष दुर्ग किस श्रेणी के दुर्गों का ही अन्य नाम है?
(1) स्थल दुर्ग
(2) वन दुर्ग
(3) जल दुर्ग
(4) गिरि दुर्ग