Forester Exam 2020 Question Paper & Answer Key

वनपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी आयोग द्वारा 0611/2022 को करवाया गया था। आयोग द्वारा मोडल परीक्षा प्रश्न (Forester Exam 2020 Question Paper) और उत्तर पत्रिका जारी कर दी गयी है सभी परीक्षार्थी जिन्होंने उक्त शिफ्ट में परीक्षा दी थी अपने प्रश्नो का सही उत्तर के साथ मिलान कर सकते है
मॉडल प्रश्न पत्र (पहली पारी ) | Downloads |
उत्तर पत्रिका (पहली पारी ) | Downloads |
मॉडल प्रश्न पत्र (दूसरी पारी ) | Downloads |
उत्तर पत्रिका (दूसरी पारी ) | Downloads |
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) क्या है ?
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड भारत की एक सरकारी क्षेत्र की कंपनी है। इस कंपनी की पूरे देश में शाखाएँ और क्षेत्रीय प्रधान कार्यालय हैं। RSMSSB ने अब देश भर से लोगों की भर्ती करके अपने रिक्त पद को पूरा करने का निर्णय लिया है।