देबारी समझौता कब हुआ था?
(1) मई, 1708
(2) मई, 1707
(3) अप्रैल, 1707
(4) अप्रैल, 1707
Additional Information
- देबारी समझौता 1708 ईस्वी में हुआ था.
- यह समझौता अजीत सिंह (मारवाड़) , सवाई जय सिंह (जयपुर) अमर सिंह दितीय (मेवाड़) तीनों के बीच हुआ था.
- समझौता के तहत अमर सिंह द्वितीय ने अपनी पुत्री चंद्रकंवरी का विवाह सवाई जयसिंह से किया था. तथा शर्त रखी इनसे उत्पन्न पुत्र जयपुर का शासक बनेगा।
- यह समझौता अजीत सिंह को मारवाड़ का राजा तथा सवाई जय सिंह को जयपुर का राजा बनाने के लिए अमर सिंह द्वितीय से समझौता किया गया था।
Related Question
Q. देबारी समझौता किन राजाओं के बीच हुआ?
Q. देबारी समझौता के समय मेवाड़ का राजा कौन था?
Q. देबारी समझौता के तहत अमर सिंह द्वितीय ने अपनी पुत्री चंद्रकंवरी का विवाह किसके साथ किया था?