राजस्थान की प्राचीन सभ्यता आहड़ की खोज किस विद्वान ने की?
(1) पं॰ अक्षय कीर्ति व्यास
(2) कर्नल टॉड
(3) दशरथ शर्मा
(4) आर.डी. बनर्जी
Additional Information
- आहड़ सभ्यता की खोज 1953 ई. में पं. अक्षय कीर्ति व्यास द्वारा तथा सर्वप्रथम लघु स्तर पर उत्खनन भी पं॰ अक्षय कीर्ति व्यास द्वारा किया गया ।
- इसके पक्षात् 1954-56 ई. में धूलकोट टीले का उत्खनन व्यापक स्तर पर रत्तनचंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया ।
- तत्पश्चात् आहड़ का उत्खनन 1961 -62 ई. में बी.एन॰ मिश्रा व एच डी. सांकलिया ( पूना विश्वविद्यालय ) द्वारा किया गया
Related Questions
Q. एक घर में एक साथ छह चूल्हे किस पुरातात्विक स्थल में प्राप्त हुए हैं?
Q. किस सभ्यता का पुराना नाम तामव्रती नगर था ?
Q. राजस्थान की ताम्रयुगीन सभ्यताओं में सबसे प्रमुख सभ्यता कौनसी है?
Q. आहड़ सभ्यता के लोगों की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या था?
Q. आहड़ सभ्यता से मिले बर्तन किस रंग के हैं?
Web Title : Aahad sabhyata ki khoj kisne ki thi?